ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव प्रचार करने अमेरिका से भारत पहुंचे NRI शमशेर, पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात - NRI Campaigning for Candidates

NRI Shamsher Singh Reach Uttarakhand From America लोकसभा चुनाव में कैंडिडेट्स के प्रचार के लिए अब एनआरआई भी प्रचार-प्रसार में मैदान में उतर गए हैं. दरअसल, नैनीताल में अमेरिका से आए एनआरआई शमशेर सिंह, बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विदेशों में भारतीयों के बढ़े मान सम्मान से प्रभावित होकर वो अमेरिका से भारत चुनाव प्रचार में पहुंचे हैं.

NRI Shamsher Singh Reach Uttarakhand From America
एनआरआई शमशेर सिंह
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 1:17 PM IST

प्रचार में पहुंचे एनआरआई शमशेर सिंह

नैनीताल: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. खास बात ये है कि कई प्रत्याशियों को एनआरआई का भी सहारा मिल रहा है. नैनीताल में एनआरआई यानी अनिवासी भारतीय (Non Resident Indian) शमशेर सिंह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनाने को लेकर अमेरिका से प्रचार करने पहुंचे हैं. शमशेर सिंह नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं.

BJP Candidate Aajy Bhatt
बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट चुनावी प्रचार

बता दें कि, इस वक्त पूरे देश में चुनावी माहौल है. उत्तराखंड में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. ऐसे में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे तमाम प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. खास बात ये है कि अमेरिका से आए एनआरआई शमशेर सिंह भी अजय भट्ट के चुनाव प्रचार में उतरे हैं. जो उनके साथ जगह-जगह जा रहे हैं.

मोदी की वजह से विदेशों में भारत का बढ़ा सम्मान: शमशेर सिंह एक एनआरआई हैं, जो अमेरिका से चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. शमशेर सिंह का पैतृक और जन्म स्थान उधमसिंह नगर का बाजपुर है. वहीं, कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के प्रचार के दौरान एनआरआई शमशेर सिंह ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से विदेशों में भी भारतीयों का मान सम्मान बढ़ा है.

शमशेर कहते हैं कि आज विदेशों में भारतीयों को वहां की सरकार और स्थानीय लोग सम्मान करते हैं. यह सब तब से हुआ, जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें ये कहते हुए कोई गुरेज नहीं कि जब वो पहले भारत आते थे तो अजीब सा लगता था, लेकिन आज भारत के एयरपोर्ट पर उतरने पर गर्व होता है. आज पूरा विश्व भारत को जानता है और इसलिए वो प्रचार के लिए अमेरिका से भारत आए हैं ताकि, नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बन सकें.

वहीं, नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि शमशेर सिंह बाजपुर के रहने वाले हैं, जो एक एनआरआई हैं. उनका नरेंद्र मोदी से प्रेम देखने से ही बनता है. यही वजह कि उन्होंने चुनाव तक भारत में रहकर प्रचार करने का फैसला लिया है. शमशेर सिंह जगह-जगह जाकर बता रहे हैं कि विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-

प्रचार में पहुंचे एनआरआई शमशेर सिंह

नैनीताल: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. खास बात ये है कि कई प्रत्याशियों को एनआरआई का भी सहारा मिल रहा है. नैनीताल में एनआरआई यानी अनिवासी भारतीय (Non Resident Indian) शमशेर सिंह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनाने को लेकर अमेरिका से प्रचार करने पहुंचे हैं. शमशेर सिंह नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं.

BJP Candidate Aajy Bhatt
बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट चुनावी प्रचार

बता दें कि, इस वक्त पूरे देश में चुनावी माहौल है. उत्तराखंड में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. ऐसे में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे तमाम प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. खास बात ये है कि अमेरिका से आए एनआरआई शमशेर सिंह भी अजय भट्ट के चुनाव प्रचार में उतरे हैं. जो उनके साथ जगह-जगह जा रहे हैं.

मोदी की वजह से विदेशों में भारत का बढ़ा सम्मान: शमशेर सिंह एक एनआरआई हैं, जो अमेरिका से चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. शमशेर सिंह का पैतृक और जन्म स्थान उधमसिंह नगर का बाजपुर है. वहीं, कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के प्रचार के दौरान एनआरआई शमशेर सिंह ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से विदेशों में भी भारतीयों का मान सम्मान बढ़ा है.

शमशेर कहते हैं कि आज विदेशों में भारतीयों को वहां की सरकार और स्थानीय लोग सम्मान करते हैं. यह सब तब से हुआ, जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें ये कहते हुए कोई गुरेज नहीं कि जब वो पहले भारत आते थे तो अजीब सा लगता था, लेकिन आज भारत के एयरपोर्ट पर उतरने पर गर्व होता है. आज पूरा विश्व भारत को जानता है और इसलिए वो प्रचार के लिए अमेरिका से भारत आए हैं ताकि, नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बन सकें.

वहीं, नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि शमशेर सिंह बाजपुर के रहने वाले हैं, जो एक एनआरआई हैं. उनका नरेंद्र मोदी से प्रेम देखने से ही बनता है. यही वजह कि उन्होंने चुनाव तक भारत में रहकर प्रचार करने का फैसला लिया है. शमशेर सिंह जगह-जगह जाकर बता रहे हैं कि विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 8, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.