नई दिल्ली/गाजियाबाद: नए सेशन में नया कोर्स खरीदना माध्यम वर्गीय परिवार के अभिभावकों के लिए चुनौती से काम नहीं होता है. आमतौर पर प्राइवेट स्कूल का कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12वीं तक का कोर्स पांच से दस के बीच आता है. अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आप अपने बच्चों के लिए निशुल्क नए सेशन की किताबें ले सकते हैं.
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा मध्यम वर्गीय परिवार के अभिभावकों के आर्थिक भोज को कम करने के लिए बुक एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया जा रहा है. बुक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आप अपने बच्चों की पुरानी किताबें देकर नए सेशन की नई कक्षा की किताबें ले सकते हैं. खास बात है कि आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं चुकाना होगा. अगर किसी कारणवश आप पुरानी किताबें देने में असमर्थ हैं तब भी आपको नए सेशन की किताबें मिल सकती हैं.
गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में बुक एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. पहला चरण 17 मार्च 2024 को गाजियाबाद की शास्त्री नगर में आयोजित होगा. 19 और 20 मार्च 2024 को विजयनगर रामलीला मैदान में दूसरा चरण आयोजित होगा. तीसरा चरण वैशाली में आयोजित होगा.
- यह भी पढ़ें- स्ट्रीट वेंडर्स के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, दुकान लगाने के लिए अब सरकारी देगी जगह
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह के मुताबिक, मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किताबें खरीदना किसी चुनौती से काम नहीं होता है. हमारा प्रयास है की पुरानी किताबों को एक्सचेंज कर अभिभावकों का आर्थिक बोझ कम कर सके. बीते 7 वर्षों से संगठन द्वारा बुक एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. अब तक गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन तकरीबन दो लाख से अधिक अभिभावकों को लाभ पहुंचा चुकी है.