चंडीगढ़: चंडीगढ़ स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब आधी रात के बाद जहाज उड़ान नहीं भरेंगे. सोमवार से हवाई अड्डे पर आधी रात के बाद की फ्लाइट का संचालन हमेशा के लिए बंद हो गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शहीद भगत सिंह हवाई अड्डे पर निगरानी के घंटों में भी कटौती कर दी है.
रात साढ़े 11 के बाद अब कोई उड़ान नहीं : नए शेड्यूल के अनुसार अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर आखिरी उड़ान रात 11.25 बजे तक पहुंच जाती है. रात 11.25 बजे के बाद और सुबह 5.55 बजे से पहले अब कोई उड़ान का संचालन नहीं होगा. इससे पहले मध्य रात्रि के बाद और सुबह 5 बजे से पहले दो उड़ानें संचालित होती थीं.
इन उड़ानों पर पड़ा असर : नए कार्यक्रम का असर मुंबई से अबू धाबी के लिए उड़ानों के समय पर भी पड़ा है, जिसे पुनर्निर्धारित किया गया है. गर्मियों के दौरान शुरू किए गए अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय गंतव्य को भी सुबह 6 बजे आगमन और सुबह 10.10 बजे प्रस्थान के लिए शेड्यूल किया गया है.
रात को आती हैं 6 फ्लाइट : चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर वर्तमान में रात के समय अब छह उड़ानें आती हैं. इनमें हैदराबाद से रात 10.40 से 11.25 के बीच आने वाली उड़ान, दिल्ली से दो उड़ानें, मुंबई से एक और अहमदाबाद से अंतिम उड़ान शामिल हैं. ये सभी उड़ानें रात में विश्राम के बाद सुबह अपने गंतव्य के लिए रवाना होती हैं.
जम्मू और दिल्ली की उड़ान भी बंद : करीब दो माह पहले गैर-व्यवहार्यता के आधार पर जम्मू की उड़ान को भी रद्द कर दिया गया था. इसके साथ ही, दिल्ली से रात 12.10 बजे आने और 12.40 बजे प्रस्थान करने वाली उड़ान को भी हटा लिया गया है.