लखनऊ: खेल में रूची रखने वाले छात्रों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में बड़ी राहत दी है. यूनिवर्सिटी ने खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए उन्हें निर्धारित समय पर परीक्षा की बाध्यता से छूट देने का फैसला लिया है. इस निर्णय के बाद अब जो भी छात्र दूसरे राज्यों में एग्जाम के दौरान होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जाते हैं, उनकी परीक्षाएं विश्वविद्यालय स्तर पर बाद में आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. जिसके बाद जनवरी में होने वाले सेमेस्टर परीक्षा में जो भी टीम खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जाएंगे उनकी परीक्षाएं वापस आने के बाद कराई जाएगी.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विक्रम सिंह ने बताया कि इसके लिए कुछ शर्ते भी शामिल की गई है. इसमें उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं. इसमें नेशनल लेवल पर इंटर यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को भी शामिल किया गया है. साथ ही टीम को जाने से पहले परीक्षा विभाग को सूचित करना होगा और कुलपति के अनुमति मिल जाने पर ही उन्हें छूट प्रदान की जाएगी. अगर प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद सूचित किया जाएगा तो उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा.
बता दें कि सभी विश्वविद्यालय में परीक्षा अलग-अलग समय पर आयोजित होती है. यही वजह है कि कई बार किसी विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिता के दौरान अंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही होती. ऐसे में कई छात्र उसमें हिस्सा लेने से वंचित हो जाते थे. इस व्यवस्था के बाद इससे छात्र को परीक्षा के कारण खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से वंचित नहीं होना पड़ेगा और वह खेल में अपने करियर को आगे बढ़ा सकेंगे.
DSMNRU में अब सेमेस्टर और मिड टर्म परीक्षा एक साथ
वहीं डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अब सेमेस्टर परीक्षाएं और मिड टर्म परीक्षा एक साथ कारण जाएगी. 16 दिसंबर से मिड टर्म परीक्षाओं की तारीख जारी की गई थी. जिस पर कम समय होने के चलते छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया था. छात्रों की ओर से पढ़ाई पूरी न होने का तर्क दिया गया था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन बैक फुट पर आ गया है और फैसला किया है कि परीक्षा जनवरी में सेमेस्टर एग्जाम के साथ ही होगी. हालांकि ये व्यवस्था सिर्फ इसी सेमेस्टर के लिए लागू की गई है. अगले सेमेस्टर से मिड टर्म की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर एक से डेढ़ महीने पहले कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक रीडिंग रूम को बना दिया हॉस्टल, विरोध में उतरे सीनियर छात्र