नई दिल्ली: राजधानी में अब बस का सफर करने पर यात्रियों को टिकट लेने के लिए कंडक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल अब आप व्हॉट्सऐप पर ही आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे. इतना ही नहीं, व्हॉट्सऐप से टिकट बुक करने पर आपको 10 प्रतिशत का डिसकाउंट भी मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे आप ये टिकट बुक कर सकते हैं.
स्टेप-1
व्हॉट्सऐप पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के नंबर +91 8744073223 नंबर पर HI लिखकर भेजें. इसके बाद अंग्रेजी और हिंदी भाषा चुनने का विकल्प आएगा. अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन करें.
स्टेप-2
भाषा चुनने के बाद बुक टिकट, डाउनलोड टिकट और लास्ट ट्रांजैक्शन का विकल्प आएगा. बुक टिकट पर जाएं. इससे डीटीसी की वेबसाइट खुल जाएगी.
स्टेप-3
सोर्स और डेस्टिनेशन यानी कहां से कहां जाना है, उसका विवरण डालें. इसमें बस स्टैंड का नाम लिखा दिखेगा, जिसके साथ आप नाम सर्च भी कर सकते हैं. सेव करने पर किराया और बस स्टॉप का विवरण सामने आ जाएगा.
स्टेप-4
इसके बाद रिव्यू और पेमेंट का विकल्प आएगा, जिसमें आप यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. व्हॉट्सऐप से क्यूआर टिकट बुक करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. आप एक से अधिक टिकट भी बुक कर सकते हैं.
करीब 41 लाख लोग रोज करते हैं सफर: दिल्ली में फिलहाल कुल 7,582 बसें चल रही हैं, जिनमें रोजाना करीब 41 लाख यात्री सफर करते हैं. दिल्ली की बसों में महिलाओं के लिए सफर मुफ्त है. महिलाओं को बस में कंडक्टर पिंक टिकट देते हैं. वहीं पुरुष यात्री अभी कंडक्टर से टिकट लेते हैं. ऐसे में कई बार फुटकर पैसे आदि की समस्या आ जाती है. व्हॉट्सऐप टिकट से यात्रियों को इस तरह की समस्याओं से निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के विश्वविद्यालय मार्ग पर गड्ढे में समाई DTC की बस, वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध