ETV Bharat / state

अब अभ्यर्थी ऑनलाइन देख सकेंगे अपनी OMR शीट, RSSB का नवाचार - Rajasthan Staff Selection Board - RAJASTHAN STAFF SELECTION BOARD

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अपने नवाचारों में एक और अध्याय जोड़ने जा रहा है. अब कैंडिडेट्स ऑनलाइन अपनी ओएमआर शीट देख सकेंगे.

Rajasthan Staff Selection Board
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 8:58 PM IST

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अब अपनी ओएमआर शीट ऑनलाइन भी देख सकेंगे. बोर्ड ने आरटीआई के तहत आने वाली अपील और कैंडिडेट्स की ओर से ओएमआर शीट में धांधली के आरोपों पर नकेल कसने के लिए ये पारदर्शी कदम उठाने का फैसला लिया है.

एसएसओ आईडी के माध्यम से देख सकेंगे शीट : बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास अक्सर अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट की जांच कराने के लिए आरटीआई कंप्लेंट लगाते हैं. अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि उनकी ओएमआर शीट को जांच करके ही उन्हें मार्क्स दिए गए हैं या नहीं. इन सभी के चलते कर्मचारी चयन बोर्ड ने ये फैसला लिया है कि आगामी परीक्षाओं में परीक्षा खत्म होने के बाद जल्द से जल्द ओएमआर शीट को स्कैन कर बोर्ड की साइट पर अपलोड किया जाएगा. अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट को अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से देख सकेंगे.

पढे़ं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : जिन अभ्यार्थियों ने गलती से फॉर्म किया विड्रॉ उन्हें बोर्ड ने दिया एक और मौका

बोर्ड की कार्यप्रणाली पर विश्वास बढ़ेगा: हालांकि, अभ्यर्थियों के पास ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी होती है, लेकिन अब इस व्यवस्था के तहत वो असली ओएमआर शीट भी देख सकेंगे. इससे बोर्ड की कार्य प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी. इसके साथ ही किसी भी तरह की धांधली को भी रोका जा सकेगा. इससे अभ्यर्थियों में भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये नवाचार सफल रहेगा और छात्र भी इससे खुश होंगे.

सिस्टम में भी पारदर्शिता आएगी : कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस जानकारी को सार्वजनिक किया है, जिसके बाद बोर्ड के इस फैसले का छात्र और अभ्यर्थी भी स्वागत कर रहे हैं. छात्रों की मानें तो इससे अभ्यर्थी को कोई डाउट नहीं रहेगा. इससे आंसर की को भी सही ढंग से मिलान किया जा सकेगा और सिस्टम में भी पारदर्शिता आएगी.

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अब अपनी ओएमआर शीट ऑनलाइन भी देख सकेंगे. बोर्ड ने आरटीआई के तहत आने वाली अपील और कैंडिडेट्स की ओर से ओएमआर शीट में धांधली के आरोपों पर नकेल कसने के लिए ये पारदर्शी कदम उठाने का फैसला लिया है.

एसएसओ आईडी के माध्यम से देख सकेंगे शीट : बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास अक्सर अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट की जांच कराने के लिए आरटीआई कंप्लेंट लगाते हैं. अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि उनकी ओएमआर शीट को जांच करके ही उन्हें मार्क्स दिए गए हैं या नहीं. इन सभी के चलते कर्मचारी चयन बोर्ड ने ये फैसला लिया है कि आगामी परीक्षाओं में परीक्षा खत्म होने के बाद जल्द से जल्द ओएमआर शीट को स्कैन कर बोर्ड की साइट पर अपलोड किया जाएगा. अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट को अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से देख सकेंगे.

पढे़ं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : जिन अभ्यार्थियों ने गलती से फॉर्म किया विड्रॉ उन्हें बोर्ड ने दिया एक और मौका

बोर्ड की कार्यप्रणाली पर विश्वास बढ़ेगा: हालांकि, अभ्यर्थियों के पास ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी होती है, लेकिन अब इस व्यवस्था के तहत वो असली ओएमआर शीट भी देख सकेंगे. इससे बोर्ड की कार्य प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी. इसके साथ ही किसी भी तरह की धांधली को भी रोका जा सकेगा. इससे अभ्यर्थियों में भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये नवाचार सफल रहेगा और छात्र भी इससे खुश होंगे.

सिस्टम में भी पारदर्शिता आएगी : कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस जानकारी को सार्वजनिक किया है, जिसके बाद बोर्ड के इस फैसले का छात्र और अभ्यर्थी भी स्वागत कर रहे हैं. छात्रों की मानें तो इससे अभ्यर्थी को कोई डाउट नहीं रहेगा. इससे आंसर की को भी सही ढंग से मिलान किया जा सकेगा और सिस्टम में भी पारदर्शिता आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.