ETV Bharat / state

अबूझमाड़ बना फोर्स का गढ़, नया कैंप खुला, नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी - NEW CAMP OPENED IN MAAD

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नया सुरक्षा कैंप खोला गया है. यह कैंप गारपा क्षेत्र में बना है. जिससे लोगों में खुशी है.

ABUJHMAD STRONGHOLD OF POLICE
अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों की कामयाबी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 7:05 PM IST

नारायणपुर: नारायणपुर में सुरक्षाबल नक्सल मुक्त बस्तर की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. इसके तहत अबूझमाड़ में नया सुरक्षा कैंप खोला गया है. 25 अक्टूबर को इस कैंप की शुरुआत हुई है. इस कैंप के खुल जाने से इलाके में नक्सल ऑपरेशन में और तेजी आएगी. सोनपुर के गारपा इलाके में कैंप की बुनियाद पड़ने से माओवादियों की नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.

अबूझमाड़ के सोनपुर में खुला कैंप: 25 अक्टूबर को नारायणपुर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर, बीएसएफ 133 और 135वीं वाहिनी की तरफ से यह कैंप खोला गया है. यह नवीन कैंप के साथ साथ जन सुविधा कैंप भी होगा. इससे माड़ बचाओ अभियान को मदद मिलेगी. इस कैंप का मकसद सोनपुर ढोढरीबेड़ा मसपुर और होरादी गारपासे सितरम तक सड़क निर्माण में सुरक्षा प्रदान करना है.

Maad of Narayanpur
गांव वालों से चर्चा करते अधिकारी (ETV BHARAT)

20 साल के बाद यहां पहुंचे ग्रामीण: अबूझमाड़ के गारपा में कैंप खुलने से करीब 20 साल बाद ग्रामीण यहां पहुंचे. ग्रामीणों को साल 2003-04 में नक्सलियों ने यहां से खदेड़ दिया था. इस कैंप के खुलने के बाद गांव वालों ने अपने गायत्री मंदिर में पूजा पाठ की है. गांव के लोगों में आशा की किरण दौड़ गई है और मंदिर में फिर से पूजा पाठ का सिलसिला शुरू हो रहा है. यहां के सोनपुर से छोटेबेठिया तक जल्द ही रोड का निर्माण कराया जाएगा. यहां जल्द ही परिवहन सेवाओं की भी शुरुआत होगी.

new camp opened in Maad
नया कैंप खुलने से गांववाले खुश (ETV BHARAT)

कोण्डागांव नारायणपुर को सोनपुर होते हुए सितरम तक जोड़ने वाली सड़क के भी खुलने की उम्मीद जगी है. इसे नक्सलियों ने बंद करवा दिया था. करीब 30 साल से यह सड़क बंद पड़ी थी. सड़क पर जल्द ही यातायात की सुविधा विकसित होगी: गारपा के ग्रामीण

मानसून के बाद खुला दूसरा कैंप: नारायणपुर में मानसून के बाद दूसरा कैंप खोला गया है. इससे पहले होरादी में 6 अक्टूबर को यह कैंप खोला गया था. इस कैंप के खुलने से क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान को लागू करने में काफी मदद मिलेगी. गारपा में कैंप की शुरुआत के मौके पर नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार और एसडीएम वासु जैन भी पहुंचे. उन्होंने लोगों और स्कूली बच्चों से यहां मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. गांववालों की समस्या को जल्द सुलझाने की उन्होंने बात कही है. गांव के स्कूल, ग्राम पंचायत भवन और अस्पताल भवन को दुरुस्त करने का भरोसा अधिकारियों ने दिया है. नल जल योजना की पानी टंकी और खेल मैदान के निर्माण की बात भी यहां की गई है.

गांव गारपा में नया सुरक्षा कैंप खोला गया है. यहां नियद नेल्लानार योजना के तहत कई कार्य कराए जा रहे हैं. जल्द ही गांव वालों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. गारपा कैम्प खुलने के साथ ही इस समय माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सघन नक्सल विरोधी अभियान जारी है. गांववाले अब भयमुक्त जीवन जी पाएंगे. नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर का सपना साकार हो रहा है: प्रभात कुमार, नारायणपुर, एसपी

नारायणपुर का अबूझमाड़ इलाका कई वर्षों से नक्सलियों का गढ़ रहा है. यहां लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सवाद की जड़ें यहां कमजोर हो रही है. लोगों में सुरक्षाबलों की कामयाबी के बाद विश्वास जगा है कि वह नक्सलवाद के दंश से मुक्त हो सकेंगे.

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, माड़ से कई टॉप नक्सलियों का हुआ सफाया

अबूझमाड़ के होरादी गांव में खुला सुरक्षा और जन सुविधा कैंप, सिक्योरिटी फोर्स के आने से गांववाले खुश

मन की बात में पीएम मोदी ने की अबूझमाड़ की लोक परंपरा और स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा

नारायणपुर: नारायणपुर में सुरक्षाबल नक्सल मुक्त बस्तर की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. इसके तहत अबूझमाड़ में नया सुरक्षा कैंप खोला गया है. 25 अक्टूबर को इस कैंप की शुरुआत हुई है. इस कैंप के खुल जाने से इलाके में नक्सल ऑपरेशन में और तेजी आएगी. सोनपुर के गारपा इलाके में कैंप की बुनियाद पड़ने से माओवादियों की नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.

अबूझमाड़ के सोनपुर में खुला कैंप: 25 अक्टूबर को नारायणपुर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर, बीएसएफ 133 और 135वीं वाहिनी की तरफ से यह कैंप खोला गया है. यह नवीन कैंप के साथ साथ जन सुविधा कैंप भी होगा. इससे माड़ बचाओ अभियान को मदद मिलेगी. इस कैंप का मकसद सोनपुर ढोढरीबेड़ा मसपुर और होरादी गारपासे सितरम तक सड़क निर्माण में सुरक्षा प्रदान करना है.

Maad of Narayanpur
गांव वालों से चर्चा करते अधिकारी (ETV BHARAT)

20 साल के बाद यहां पहुंचे ग्रामीण: अबूझमाड़ के गारपा में कैंप खुलने से करीब 20 साल बाद ग्रामीण यहां पहुंचे. ग्रामीणों को साल 2003-04 में नक्सलियों ने यहां से खदेड़ दिया था. इस कैंप के खुलने के बाद गांव वालों ने अपने गायत्री मंदिर में पूजा पाठ की है. गांव के लोगों में आशा की किरण दौड़ गई है और मंदिर में फिर से पूजा पाठ का सिलसिला शुरू हो रहा है. यहां के सोनपुर से छोटेबेठिया तक जल्द ही रोड का निर्माण कराया जाएगा. यहां जल्द ही परिवहन सेवाओं की भी शुरुआत होगी.

new camp opened in Maad
नया कैंप खुलने से गांववाले खुश (ETV BHARAT)

कोण्डागांव नारायणपुर को सोनपुर होते हुए सितरम तक जोड़ने वाली सड़क के भी खुलने की उम्मीद जगी है. इसे नक्सलियों ने बंद करवा दिया था. करीब 30 साल से यह सड़क बंद पड़ी थी. सड़क पर जल्द ही यातायात की सुविधा विकसित होगी: गारपा के ग्रामीण

मानसून के बाद खुला दूसरा कैंप: नारायणपुर में मानसून के बाद दूसरा कैंप खोला गया है. इससे पहले होरादी में 6 अक्टूबर को यह कैंप खोला गया था. इस कैंप के खुलने से क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान को लागू करने में काफी मदद मिलेगी. गारपा में कैंप की शुरुआत के मौके पर नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार और एसडीएम वासु जैन भी पहुंचे. उन्होंने लोगों और स्कूली बच्चों से यहां मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. गांववालों की समस्या को जल्द सुलझाने की उन्होंने बात कही है. गांव के स्कूल, ग्राम पंचायत भवन और अस्पताल भवन को दुरुस्त करने का भरोसा अधिकारियों ने दिया है. नल जल योजना की पानी टंकी और खेल मैदान के निर्माण की बात भी यहां की गई है.

गांव गारपा में नया सुरक्षा कैंप खोला गया है. यहां नियद नेल्लानार योजना के तहत कई कार्य कराए जा रहे हैं. जल्द ही गांव वालों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. गारपा कैम्प खुलने के साथ ही इस समय माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सघन नक्सल विरोधी अभियान जारी है. गांववाले अब भयमुक्त जीवन जी पाएंगे. नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर का सपना साकार हो रहा है: प्रभात कुमार, नारायणपुर, एसपी

नारायणपुर का अबूझमाड़ इलाका कई वर्षों से नक्सलियों का गढ़ रहा है. यहां लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सवाद की जड़ें यहां कमजोर हो रही है. लोगों में सुरक्षाबलों की कामयाबी के बाद विश्वास जगा है कि वह नक्सलवाद के दंश से मुक्त हो सकेंगे.

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, माड़ से कई टॉप नक्सलियों का हुआ सफाया

अबूझमाड़ के होरादी गांव में खुला सुरक्षा और जन सुविधा कैंप, सिक्योरिटी फोर्स के आने से गांववाले खुश

मन की बात में पीएम मोदी ने की अबूझमाड़ की लोक परंपरा और स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा

Last Updated : Oct 27, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.