सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात सुभाष यादव AK 47, 1 पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और 2 खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया. सुभाष यादव, एक लाख के इनामी अपराधी साधु यादव का सहयोगी है. सहरसा में पहली बार ये हथियार बरामद हुए हैं. एसपी हिमांशु ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के कनरिया ओपी और चिरैया थाना की पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी अपराधी साधु यादव अपने सहयोगी शंभू यादव ऊर्फ सुभाष यादव के साथ छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर कनरिया ओपी प्रभारी अमरज्योति और चिरैया थाना अध्य्क्ष कर्मवीर दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे. पुलिस को देख साधु यादव फायरिंग करते हुए फरार हो गया. उसका सहयोगी सुभाष हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
दियारा में रंगदारी वसूलताः एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि साधु यादव और सुभाष यादव दोनों अपराधी कनरिया और चिरैया के दियारा क्षेत्र में सक्रिय है. उसके बारे में सूचना मिलने पर एसआईटी गठित की गयी थी. उन्होंने बताया कि ये दोनों दियारा में एक्सटॉर्शन का काम करते हैं. जल्दी ही साधु यादव को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सुभाष की गिरफ्तारी से दियारा में आपराधिक घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है.
"सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के सदस्य गाड़ी चेकिंग अभियान कर रहे थे. जैसे ही अपराधियों को भनक लगी वो पुलिस पर अटैक कर दिया और वारदात से साधु यादव फरार हो गया. उसका सहयोगी सुभाष यादव गिरफ्तार हो गया. उसके पास से पुलिस ने AK 47, पिस्टल और कारतूस बरामद किया है."- हिमांशु कुमार, सहरसा एसपी
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियारों के जखीरा के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार - Mini Gun Factory Busted
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में अवैध हथियार के साथ मुखिया और वार्ड सदस्य गिरफ्तार, 28 जिंदा कारतूस बरामद - Mukhiya Arrested In Saharsa