गया: बिहार के गया में कुख्यात नक्सली संजय यादव उर्फ रामजन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर मैगरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. लंबे समय से फरार चल रहे रामजन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
मोबाइल टावर उड़ाने का आरोप: बता दें कि गिरफ्तार नक्सली मैगरा थाना क्षेत्र के नेयकाडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि 27 मार्च 2014 को डुमरिया थाना अंतर्गत डुमरिया बाजार में पुरखानचक स्थित मोबाइल टावर उड़ा दिया था. नक्सलियों के द्वारा बम विस्फोट किया गया था. आग भी लगाई गई थी. इस मामले को लेकर डुमरिया थाना में कांड संंख्या 14/14 दर्ज की गई थी. जिसमें नक्सली संजय उर्फ रामजन्म भी आरोपी था.
गया पुलिस एवं SSB के संयुक्त कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली संजय यादव, उर्फ रामजन्म यादव को किया गया गिरफ्तार :-@bihar_police @IPRDBihar@thegreatkbc#GayaPolice#gaya_police_at_your_service#HainTaiyaarHum#knowyourpeople_knowyourpolice#gayapolicenews pic.twitter.com/eK0j5Hz0Iy
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) November 11, 2024
पुलिस को 10 सालों से थी तलाश: नक्सली संजय यादव काफी चालाकी से सुरक्षा बलों को चकमा दे रहा था. इस संबंध गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद नेयकाडीह में घेराबंदी की गई. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में संजय उर्फ रामजन्म को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
"एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. डुमरिया थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर उड़ाने की घटना साल 2014 में हुई थी. 10 सालों से यह नक्सली फरार चल रहा था. अब इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है और आगे कार्रवाई की जा रही है." - आशीष भारती, एसएसपी गया
पढ़ें-गया में कुख्यात नक्सली विनय गिरफ्तार, 13 साल से था फरार - Naxalite arrested in gaya