गिरिडीह: केंद्रीय कारा में पिछले एक माह से बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को गिरिडीह से चाईबासा शिफ्ट कर दिया गया है. रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमन को गिरिडीह से ले जाया गया. अमन को चाईबासा जेल में शिफ्ट करने की पुष्टि गिरिडीह कारा अधीक्षक हिमानी प्रिया ने की है. उन्होंने बताया है कि रविवार को अमन साहू को चाईबासा शिफ्ट किया गया है.
एक माह पूर्व पलामू से आया था गिरिडीह
बता दें कि लगभग 100 कांड का अभियुक्त अमन साहू को एक माह पूर्व ही पलामू से गिरिडीह केंद्रीय कारा लाया गया था. यहां कारा आते ही अमन ने अत्याधिक सुविधा की डिमांड जेल अधीक्षक से की थी. डिमांड पूरी नहीं होने पर अमन के साथियों ने जेल अधीक्षक को धमकाना शुरू कर दिया था. जेल अधीक्षक को कई नंबर से धमकी भरे कॉल आए थे. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की गई थी.
सेल में बंद था अमन
अधीक्षक को धमकी देने के बाद गिरिडीह केंद्रीय कारा के अंदर सख्ती बढ़ा दी गई थी. अमन को सेल में शिफ्ट कर दिया गया था. सेल की निगरानी भी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी. वहीं जेल के बाहर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. एसपी दीपक कुमार शर्मा के द्वारा जेल की सुरक्षा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी.
जेल अधीक्षक पर हमले की साजिश
सुविधा नहीं बढ़ाने पर अमन साहू के गैंग से जुड़े बदमाशों ने जेल अधीक्षक के घर पर हमला की योजना बना डाली थी. इस मामले में झारखंड एटीएस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था. इन सबों के बीच रविवार को अमन साहू को चाईबासा शिफ्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह जेलर पर फायरिंग मामलाः अमन साहू का गुर्गा गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ