जयपुर. कुख्यात अपराधी विक्रम बराड़ को 5 दिन की पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. पेशी के बाद चौमूं पुलिस आरोपी को सेंट्रल जेल लेकर रवाना हो गई. गुरुवार को भी जयपुर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने करीब दो घंटे तक उससे पूछताछ की थी. इस दौरान बीते 5 दिनों से विक्रम पुलिस की कस्टडी में था. पिछले 5 दिन से चौमूं थाना भी छावनी में तब्दील रहा. सुरक्षा के लिहाज से हथियारबंद कमांडो को थाने के चारों ओर लगाया गया था.
मूसावाला हत्याकांड से जुड़ा था विक्रम बराड़ : कुख्यात अपराधी विक्रम को चौमूं पुलिस ने एक स्थानीय ज्वेलर की दुकान पर हुई डकैती के मामले में पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. इसके बाद अलग-अलग टीमों की पूछताछ में विक्रम बराड़ ने अपने कई गुर्गों के नाम का खुलासा किया. ये सभी बदमाश धमकी देकर रंगदारी वसूला करते थे, जबकि कई गुर्गों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और कई अभी पुलिस की रडार पर हैं. पुलिस अब विक्रम से हुई पूछताछ के आधार पर बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें - Special: लॉरेंस के गुर्गे विक्रम बराड़ से पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस का है खास प्लान, खुल सकते हैं कई राज
दुबई कनेक्शन को लेकर जांच : हालिया पूछताछ के दौरान विक्रम बराड़ का दुबई कनेक्शन भी सामने आया है. फरारी के दौरान विक्रम दुबई में कई अपराधियों के संपर्क में रहा है. वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी विक्रम बराड़ जुड़ा है. सिद्धू मूसावाला हत्याकांड में भी विक्रम का नाम सामने आया था. इसको लेकर भी पुलिस ने उससे पूछताछ की है.