ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी संतोष थापा की ट्रांजिट रिमांड अवधि पूरी, सरायकेला पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया - Santosh Thapa Transit Remand

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 1:32 PM IST

Seraikela police.ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के बाद सरायकेला पुलिस ने कुख्यायत अपराधी संतोष थापा को जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपी ने गहरे राज उगले हैं. पिछले दिनों संतोष थापा की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई थी.

Santosh Thapa Transit Remand
सरायकेला पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात अपराधी संतोष थापा. (फोटो-ईटीवी भारत)

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र समेत सरायकेला में दर्जनों आपराधिक घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराधी संतोष थापा से सरायकेला पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड में पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने दी है.

जानकारी देते सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत. (वीडियो-ईटीवी भारत)
दो सितंबर को हुई थी आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तारी

एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि बीते 2 सितंबर को सरायकेला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी संतोष थापा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर है. जिसके बाद सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ला और जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस, कोलकाता पुलिस और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ से संपर्क स्थापित कर सभी के संयुक्त प्रयास से अपराधी संतोष थापा को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

दिल्ली से संतोष थापा की गिरफ्तारी के बाद उसे सरायकेला लाया गया. इसके बाद सरायकेला पुलिस ने अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की. रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को वापस न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत की आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के अलावा आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे.
जमीन कारोबार और लॉटरी धंधे से बना करोड़पति

कुख्यात अपराधी संतोष थापा आदित्यपुर क्षेत्र में लॉटरी के धंधा, सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने और बिल्डरों के लिए जमीन मालिकों को धमकाने का काम करता था. इससे संतोष थापा ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. पैसे की बदौलत यह पुलिस में भी अपनी पैठ जमा चुका था. वारदात को अंजाम देने के बाद यह खुद को इन्हीं पुलिसकर्मियों के सहयोग से कोर्ट में सरेंडर करता था और फिर जमानत पर बाहर आकर फिर से अपने धंधे को संचालित करने में जुट जाता था.
संतोष पर ट्रिपल मर्डर समेत 22 मामले हैं दर्ज

संतोष थापा पर 22 फरवरी 2022 को बड़ा गम्हरिया में स्क्रैप व्यापारी संजय उर्फ चमटू की गोली मारकर हत्या करने, 24 मार्च 2022 को देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. वहीं सतबहनी में 2 मई 2022 को हुई कार्तिक गोप की हत्या और 7 जून 2022 को सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर आशीष गोराई, सुबीर चटर्जी और राजू गोराई की हत्या में बतौर मुख्य साजिशकर्ता होने समेत कुल 22 मामलों में जिले की पुलिस को उसकी तलाश थी.
अपराध पर अकुंश लगाना प्राथमिकताः एसपी

सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि सरायकेला पुलिस अपराध रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है. जिला पुलिस ने इसके तहत बीट पुलिसिंग के अलावा एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसका नतीजा है कि अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है.

ये भी पढ़ें-

सरायकेला एसपी का खुलासाः 20 लाख की फिरौती को लेकर डॉक्टर की हत्या - Doctor murder

सरायकेला में डॉक्टर की अपहरण के बाद हत्या, भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार - Doctor murder

गोलियों की आवाज से थर्राई सालडीह बस्ती, अपराधी दीपक मुंडा व सुजय नंदी हत्याकांड के मुख्य गवाह पर फायरिंग - CRIMINALS OPENED FIRE IN SAlIDIH

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र समेत सरायकेला में दर्जनों आपराधिक घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराधी संतोष थापा से सरायकेला पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड में पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने दी है.

जानकारी देते सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत. (वीडियो-ईटीवी भारत)
दो सितंबर को हुई थी आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तारी

एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि बीते 2 सितंबर को सरायकेला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी संतोष थापा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर है. जिसके बाद सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ला और जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस, कोलकाता पुलिस और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ से संपर्क स्थापित कर सभी के संयुक्त प्रयास से अपराधी संतोष थापा को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

दिल्ली से संतोष थापा की गिरफ्तारी के बाद उसे सरायकेला लाया गया. इसके बाद सरायकेला पुलिस ने अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की. रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को वापस न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत की आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के अलावा आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे.
जमीन कारोबार और लॉटरी धंधे से बना करोड़पति

कुख्यात अपराधी संतोष थापा आदित्यपुर क्षेत्र में लॉटरी के धंधा, सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने और बिल्डरों के लिए जमीन मालिकों को धमकाने का काम करता था. इससे संतोष थापा ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. पैसे की बदौलत यह पुलिस में भी अपनी पैठ जमा चुका था. वारदात को अंजाम देने के बाद यह खुद को इन्हीं पुलिसकर्मियों के सहयोग से कोर्ट में सरेंडर करता था और फिर जमानत पर बाहर आकर फिर से अपने धंधे को संचालित करने में जुट जाता था.
संतोष पर ट्रिपल मर्डर समेत 22 मामले हैं दर्ज

संतोष थापा पर 22 फरवरी 2022 को बड़ा गम्हरिया में स्क्रैप व्यापारी संजय उर्फ चमटू की गोली मारकर हत्या करने, 24 मार्च 2022 को देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. वहीं सतबहनी में 2 मई 2022 को हुई कार्तिक गोप की हत्या और 7 जून 2022 को सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर आशीष गोराई, सुबीर चटर्जी और राजू गोराई की हत्या में बतौर मुख्य साजिशकर्ता होने समेत कुल 22 मामलों में जिले की पुलिस को उसकी तलाश थी.
अपराध पर अकुंश लगाना प्राथमिकताः एसपी

सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि सरायकेला पुलिस अपराध रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है. जिला पुलिस ने इसके तहत बीट पुलिसिंग के अलावा एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसका नतीजा है कि अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है.

ये भी पढ़ें-

सरायकेला एसपी का खुलासाः 20 लाख की फिरौती को लेकर डॉक्टर की हत्या - Doctor murder

सरायकेला में डॉक्टर की अपहरण के बाद हत्या, भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार - Doctor murder

गोलियों की आवाज से थर्राई सालडीह बस्ती, अपराधी दीपक मुंडा व सुजय नंदी हत्याकांड के मुख्य गवाह पर फायरिंग - CRIMINALS OPENED FIRE IN SAlIDIH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.