गिरिडीहः लूट की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी शहादत को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शहादत को गिरिडीह के ताराटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. शहादत के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक पिस्टल, छह पीस जिंदा गोली, मैगजीन और बाइक बरामद किया है.
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई थी टीमः दरअसल, एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना पर सदर एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर शहादत को धर दबोचा. एसपी दीपक शर्मा ने अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद से ही शहादत अंसारी की गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी.
गिरिडीह-टुंडी पथ पर वारदात को अंजाम देने की थी योजनाः सोमवार को यह जानकारी मिली कि शहादत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गिरिडीह टुंडी पथ पर अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. शहादत ने इसके लिए अपने साथियों को भी इकट्ठा कर लिया है. इस सूचना के बाद तुरंत ही सदर एसडीपीओ विनोद रवानी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ के साथ ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने छापेमारी शुरू की और कुख्यात अपराधी शहादत को बड़कीटांड़ जंगल से गिरफ्तार कर लिया.
तीन माह पहले जेल से बाहर आया था शहादतः शहादत अंसारी अहिल्यापुर थाना इलाके के जामजोरी का रहनेवाला है. शहादत अपने भाई समद के साथ मिलकर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस पर गोली चलाने में भी शहादत शामिल था. शहादत ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध करनेवाला था. एसपी का कहना है कि शहादत के साथ शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मौके पर एसडीपीओ विनोद रवानी, डीएसपी मुख्यालय टू कौशर अली, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन, ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
करोड़पति साइबर क्रिमिनल चढ़ा गिरिडीह पुलिस के हत्थे, पांच वर्ष से कई राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड धारकों से की ठगी