ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 21 मार्च को झारखंड के दो सीटों के लिए होगा मतदान - झारखंड राज्यसभा चुनाव

Jharkhand Rajya Sabha elections. झारखंड में दो सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 21 मार्च को यहां पर मतदान होना है.

Jharkhand Rajya Sabha elections
Jharkhand Rajya Sabha elections
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 8:40 PM IST

रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे इसको लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार 4 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड की दो सीटों के लिए 11 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 12 मार्च को होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जाएंगे.

इधर, अधिसूचना जारी होने के बाद झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अधिसूचना की कॉपी को सार्वजनिक किया गया. नामांकन प्रभारी सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में होगा इसके लिए तैयारियां पूरी की गई है. राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार नामांकन के बाद यह तय होगा कि मतदान कराया जाए या नहीं. दो से अधिक प्रत्याशी होने पर मतदान कराए जाएंगे. मतदान होने पर वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी.

बीजेपी में प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी

राज्यसभा के जिन दो सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें वर्तमान में कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की कोशिश होगी कि एनडीए के बैनर तले इस चुनाव में कम से कम एक सीट को जरूर जीता जाए. इसके लिए प्रत्याशी की घोषणा जल्द ही की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से जब यह पूछा गया कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इसका फैसला लेगी. लेकिन जल्द ही नाम की घोषणा की जाएगी.

हालांकि पार्टी के अंदर जिन नाम पर चर्चा की जा रही है उसमें आशा लकड़ा, बालमुकुंद सहाय और प्रदीप वर्मा का नाम शामिल है. इन सब के बीच जल्द ही राज्यसभा चुनाव को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें चुनावी रणनीति तय की जाएगी. गौरतलब है कि कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू और भाजपा के समीर उड़ांव का कार्यकाल आगामी 3 मई को समाप्त हो रहा है. खाली हो रहे इन दोनों सीटों पर चुनाव कराने के लिए अधिसूचना की कर दी गई है.

रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे इसको लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार 4 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड की दो सीटों के लिए 11 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 12 मार्च को होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जाएंगे.

इधर, अधिसूचना जारी होने के बाद झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अधिसूचना की कॉपी को सार्वजनिक किया गया. नामांकन प्रभारी सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में होगा इसके लिए तैयारियां पूरी की गई है. राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार नामांकन के बाद यह तय होगा कि मतदान कराया जाए या नहीं. दो से अधिक प्रत्याशी होने पर मतदान कराए जाएंगे. मतदान होने पर वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी.

बीजेपी में प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी

राज्यसभा के जिन दो सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें वर्तमान में कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की कोशिश होगी कि एनडीए के बैनर तले इस चुनाव में कम से कम एक सीट को जरूर जीता जाए. इसके लिए प्रत्याशी की घोषणा जल्द ही की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से जब यह पूछा गया कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इसका फैसला लेगी. लेकिन जल्द ही नाम की घोषणा की जाएगी.

हालांकि पार्टी के अंदर जिन नाम पर चर्चा की जा रही है उसमें आशा लकड़ा, बालमुकुंद सहाय और प्रदीप वर्मा का नाम शामिल है. इन सब के बीच जल्द ही राज्यसभा चुनाव को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें चुनावी रणनीति तय की जाएगी. गौरतलब है कि कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू और भाजपा के समीर उड़ांव का कार्यकाल आगामी 3 मई को समाप्त हो रहा है. खाली हो रहे इन दोनों सीटों पर चुनाव कराने के लिए अधिसूचना की कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

राज्यसभा चुनाव 2024: दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में महागठबंधन, शीघ्र होगी सहयोगी दलों की बैठक

झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी पूरी, 4 मार्च को चुनाव आयोग करेगा अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.