ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 30 जनवरी की अधिसूचना जारी, चरम पर सियासत

Chandigarh Mayor election: 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 30 अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत चरम पर पहुंच चुकी है.

Chandigarh Mayor election
चंडीगढ़ महापौर चुनाव
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2024, 10:31 AM IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 30 जनवरी की अधिसूचना जारी

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के जिलाधीश विनय प्रताप सिंह अधिसूचना जारी कर निर्देश दिया है कि अधिनियम की धारा 38 के प्रावधानों के अनुसार नगर निगम के महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर चुनने के लिए 30 जनवरी को सुबह 10 बजे नगर निगम के विधानसभा हॉल में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह की देखरेख में चुनाव होगा. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर कानूनी दायित्वों की पूर्ति और चुनाव प्रक्रिया के पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि नगर निगम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने 30 जनवरी को चुनाव करवाने की तिथि निर्धारित की है.

चंडीगढ़ आप नेता की प्रतिक्रिया: चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी डॉ. सन्नी अहलूवालिया ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. ऐसे में उन्होंने कहा के बीजेपी की गलत नीतियों के कारण से मेयर चुनाव में देरी हुई है. 18 जनवरी के बाद जो हुआ वह सिर्फ लोकतंत्र को बचाने में यह फैसला था, जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने हाई कोर्ट का रुख किया था. इस बार का मेयर आम आदमी पार्टी का ही बनेगी. अगर बीजेपी का मेयर बन रहा होता तो वह चुनाव में इतनी देरी न करवाते.

अगर बीजेपी इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी ले जाना चाहती है तो हम वहां तक भी जाने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ में जो गठबंधन किया गया है, वह सिर्फ मेयर चुनाव के लिए ही किया गया. गठबंधन जो पहले हुआ था और जो अब किया गया है. फिलहाल चंडीगढ़ में जो गठबंधन हुआ है हम उस फैसले को लेकर अटल हैं. यह भी साफ है कि चंडीगढ़ का मेयर आम आदमी पार्टी का बनेगा और डिप्टी मेयर कांग्रेस पार्टी का बनेगा. फिलहाल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का जो गठबंधन किया गया है वह सिर्फ मेयर चुनाव के लिए ही हुआ है. अभी लोकसभा चुनाव में सीटों के लिए कुछ कहना मुश्किल होगा. - डॉ. सन्नी अहलूवालिया, सह-प्रभारी, आप चंडीगढ़

चाहे कुछ भी हो जाए दीवार पर लिखा हुआ है, इस बार भी चंडीगढ़ मेयर बीजेपी का बनेगा. जैसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने पार्षदों को छुपा कर रख रही है, यह उनके मानवीय अधिकार को छीनने का प्रयास है. कांग्रेस के पार्षद जसबीर बंटी अपना नामांकन वापस नहीं करना चाहते थे. लेकिन, कांग्रेस और आप के नेताओं द्वारा उनपर दबाव बनाया गया है. आप-कांग्रेस को डर नहीं है तो क्यों अपने पार्षदों को पंजाब में छुपा रखा है. इससे पहले पूरे पंजाब के कमांडो ने एमसी दफ्तर को घेर लिया था. - अरुण सूद, पूर्व अध्यक्ष, चंडीगढ़ बीजेपी

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: AAP कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की जीत, BJP बोली- कोर्ट के फैसले से पार्टी का कुछ लेना देना नहीं

ये भी पढ़ें: 30 जनवरी को होगा चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 30 जनवरी की अधिसूचना जारी

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के जिलाधीश विनय प्रताप सिंह अधिसूचना जारी कर निर्देश दिया है कि अधिनियम की धारा 38 के प्रावधानों के अनुसार नगर निगम के महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर चुनने के लिए 30 जनवरी को सुबह 10 बजे नगर निगम के विधानसभा हॉल में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह की देखरेख में चुनाव होगा. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर कानूनी दायित्वों की पूर्ति और चुनाव प्रक्रिया के पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि नगर निगम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने 30 जनवरी को चुनाव करवाने की तिथि निर्धारित की है.

चंडीगढ़ आप नेता की प्रतिक्रिया: चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी डॉ. सन्नी अहलूवालिया ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. ऐसे में उन्होंने कहा के बीजेपी की गलत नीतियों के कारण से मेयर चुनाव में देरी हुई है. 18 जनवरी के बाद जो हुआ वह सिर्फ लोकतंत्र को बचाने में यह फैसला था, जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने हाई कोर्ट का रुख किया था. इस बार का मेयर आम आदमी पार्टी का ही बनेगी. अगर बीजेपी का मेयर बन रहा होता तो वह चुनाव में इतनी देरी न करवाते.

अगर बीजेपी इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी ले जाना चाहती है तो हम वहां तक भी जाने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ में जो गठबंधन किया गया है, वह सिर्फ मेयर चुनाव के लिए ही किया गया. गठबंधन जो पहले हुआ था और जो अब किया गया है. फिलहाल चंडीगढ़ में जो गठबंधन हुआ है हम उस फैसले को लेकर अटल हैं. यह भी साफ है कि चंडीगढ़ का मेयर आम आदमी पार्टी का बनेगा और डिप्टी मेयर कांग्रेस पार्टी का बनेगा. फिलहाल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का जो गठबंधन किया गया है वह सिर्फ मेयर चुनाव के लिए ही हुआ है. अभी लोकसभा चुनाव में सीटों के लिए कुछ कहना मुश्किल होगा. - डॉ. सन्नी अहलूवालिया, सह-प्रभारी, आप चंडीगढ़

चाहे कुछ भी हो जाए दीवार पर लिखा हुआ है, इस बार भी चंडीगढ़ मेयर बीजेपी का बनेगा. जैसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने पार्षदों को छुपा कर रख रही है, यह उनके मानवीय अधिकार को छीनने का प्रयास है. कांग्रेस के पार्षद जसबीर बंटी अपना नामांकन वापस नहीं करना चाहते थे. लेकिन, कांग्रेस और आप के नेताओं द्वारा उनपर दबाव बनाया गया है. आप-कांग्रेस को डर नहीं है तो क्यों अपने पार्षदों को पंजाब में छुपा रखा है. इससे पहले पूरे पंजाब के कमांडो ने एमसी दफ्तर को घेर लिया था. - अरुण सूद, पूर्व अध्यक्ष, चंडीगढ़ बीजेपी

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: AAP कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की जीत, BJP बोली- कोर्ट के फैसले से पार्टी का कुछ लेना देना नहीं

ये भी पढ़ें: 30 जनवरी को होगा चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.