धमतरी: धमतरी में मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित 15 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. बिना सूचना और जानकारी के प्रशिक्षण में न शामिल होने के कारण कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने जारी किया है. निर्वाचन दायित्व से जुड़े पीठासीन अधिकारी- कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है. बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को जिले के सेंट मेरी स्कूल में प्रशिक्षण था, जिसमें 15 अधिकारी कर्मचारी नहीं आए थे. इन्ही अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है.
कलेक्टर ने जारी किया नोटिस: दरअसल, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए बाकायदा मतदानदलों को ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है. हालांकि कुछ अधिकारी-कर्मचारी ट्रेनिंग में नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके लिए उन्हें नोटिस का सामना करना पड़ रहा है. जो अधिकारी कर्मचारी इस प्रक्रिया से गैर हाजिर रह रह हैं उन्हें नोटिस दिया जा रहा है.
नोटिस का जवाब न देने पर होगी कार्रवाई: इस बारे में जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि, "निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं बरती जाएगी, जिन्हें नोटिस दिया गया है. उन्हें तीन बार का मौका दिया जाएगा. ट्रेनिंग में उपस्थित रहने को कहा गया है. अगर वो नहीं शामिल होते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में हैं. इस बीच मतदान दलों में ज्यादातर शिक्षकों की ड्यूटी लगी है. नोटिस का जवाब नही देने पर उनपर कार्रवाई की बात कही गई है.