वाराणसी: 13 अप्रैल को अगर आप वाराणसी आने का प्लान कर रहे हैं तो, आप गंगा की सैर नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इस दिन गंगा में एक भी नाव नहीं चलेगी. इसकी बड़ी वजह यह है कि मांझी समाज के लोग इस दिन निषादराज जयंती मनाएंगे. जिसको लेकर निषाद समुदाय की हुई बैठक में शनिवार को यह निर्णय लिया गया है कि 13 अप्रैल को निषादराज जयंती के मौके पर गंगा में निषाद समुदाय एक भी नव का संचालन नहीं करेगा.
13 अप्रैल को निषादराज जयंती
इसको लेकर शनिवार को निषाद राज घाट पर प्रमोद मांझी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. नाविक समाज के पदाधिकारी शंभू मांझी ने बताया कि 13 अप्रैल को निषादराज जयंती मनाई जाएगी. हर वर्ष वाराणसी के गंगा घाटों पर निषादराज जयंती का भव्य आयोजन होता है और गंगा में शोभा यात्रा निकालने के साथ ही विविध आयोजन किए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार वाराणसी में भव्य रूप से निषाद जयंती मनाई जाएगी. सर्वसम्मति से निषादराज जयंती के मौके पर नौका संचालन पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस दिन एक भी नाव गंगा में संचालित नहीं की जाएगी. शंभू ने बताया कि निषाद राज हमारे भगवान है और हम उनकी जयंती को भव्य रूप से मनाते हैं. पूरा दिन 13 अप्रैल को पूजा पाठ के साथ ही विविध तरह के आयोजनों को अलग-अलग घाटों पर किया जाएगा. इसलिए धोखा संचालन बंद रहेगा.