ETV Bharat / state

उत्तर भारत का एकमात्र महिला कुश्ती दंगल शुरू, 85 महिला पहलवान दिखा रहीं दमखम...पहली बार बृज केसरी खिताब भी मिलेगा - WOMENS WRESTLING COMPETITION

भरतपुर में उत्तर भारत के एकमात्र महिला दंगल का आगाज हुआ. इस बार दंगल में स्थानीय पहलवानों के लिए बृज केसरी का खिताब भी होगा.

WOMENS WRESTLING COMPETITION
भरतपुर में महिला दंगल का आगाज (Photo ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 7:55 PM IST

भरतपुर : उत्तर भारत के एकमात्र महिला दंगल 29वें अखिल भारतीय महारानी किशोरी महिला कुश्ती दंगल का शनिवार को शुभारंभ हुआ. महिला कुश्ती दंगल में उत्तर भारत के कई राज्यों की करीब 85 महिला पहलवान भाग ले रही हैं. इनमें कई राष्ट्रीय स्तर की मेडलिस्ट महिला पहलवान भी हैं. इस दंगल में पहली बार बृज की महिला पहलवानों के लिए बृज केसरी खिताब पर भी मुकाबले कराए जा रहे हैं. दंगल के पहले दिन महिला पहलवानों ने अलग अलग खिताबी मुकाबलों में जमकर दांव पेंच दिखाए और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

अखिल भारतीय महारानी किशोरी महिला कुश्ती दंगल का पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने विधिवत पहलवानों के हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया. समारोह की अध्यक्षता युवा उद्योगपति अनुराग गर्ग ने की. दंगल का आयोजन महारानी किशोरी व्यायामशाला एवं जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है. दंगल संयोजक यदुवीर सिनसिनी ने बताया कि दंगल में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की करीब 90 महिला पहलवान भाग ले रही हैं.

पढ़ें: राजस्थान राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती दंगल शुरू, पहले दिन के मुकाबलों में दीपक, सचिन व विकास गुर्जर बने विजेता

दंगल में प्रथम दिन विभिन्न खिताबों के लिए रोमांचकारी संघर्षमय मुकाबले हुए. प्रथम दिन महारानी किशोरी भारत केसरी के खिताब के मुकाबलों में राजस्थान की सोनियां ओड, आर्या, सुमन शर्मा, उत्तर प्रदेश की खुशी परिहार, हरियाणा की प्राची शर्मा, कीर्ति, तमन्या व दिव्या ने अपनी अपनी प्रतिद्वन्दी पहलवानों को परास्त कर इस खिताब के क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश किया. इसी तरह राजस्थान केसरी के खिताब में लतेश डीग, बबली डीग, सोनियां उदयपुर, भरतपुर की साक्षी, तनु, अर्चना, अन्नू सहित जयपुर की सुमन शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

बृज केसरी का खिताब भी होगा: जिला केसरी खिताब के रोमांचकारी मुकाबलों में अन्नू रेखपुर, खुशबू मलाह सहित भरतपुर शहर की अर्चना, हिमांशी, साक्षी, मुस्कान, अक्षरा, रौनक ने क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश किया. दंगल में प्रथम बार आयोजित कराई जा रही बृज केसरी के खिताब की कुश्तियों में परमदरा की बबली, मथुरा की खुशी चौधरी, मिठौली मथुरा की महक व मथुरा की खुशी परिहार ने सेमी फाइनल दौर में प्रवेश पाया. दंगल में राजस्थान सहित विभिन्न प्रान्तों की करीब 85 पहलवान विभिन्न खिताबों के लिए जोर अजमाइश कर रही हैं.

ये थे निर्णायक: निर्णायक की भूमिका आगरा की नीलम सोलंकी, डाक तार विभाग के कोच जगवीर सिंह, टिंकू खान, सुरेन्द्र सोलंकी, पृथ्वी सिनसिनवार ने निभाई. दंगल में दूसरे दिन रविवार को सभी खिताबों के क्वार्टर, सेमी फाइनल मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे व फाइनल मुकाबले दोपहर 2 बजे होंगे. दंगल के सभी विजेता पहलवानों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

भरतपुर : उत्तर भारत के एकमात्र महिला दंगल 29वें अखिल भारतीय महारानी किशोरी महिला कुश्ती दंगल का शनिवार को शुभारंभ हुआ. महिला कुश्ती दंगल में उत्तर भारत के कई राज्यों की करीब 85 महिला पहलवान भाग ले रही हैं. इनमें कई राष्ट्रीय स्तर की मेडलिस्ट महिला पहलवान भी हैं. इस दंगल में पहली बार बृज की महिला पहलवानों के लिए बृज केसरी खिताब पर भी मुकाबले कराए जा रहे हैं. दंगल के पहले दिन महिला पहलवानों ने अलग अलग खिताबी मुकाबलों में जमकर दांव पेंच दिखाए और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

अखिल भारतीय महारानी किशोरी महिला कुश्ती दंगल का पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने विधिवत पहलवानों के हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया. समारोह की अध्यक्षता युवा उद्योगपति अनुराग गर्ग ने की. दंगल का आयोजन महारानी किशोरी व्यायामशाला एवं जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है. दंगल संयोजक यदुवीर सिनसिनी ने बताया कि दंगल में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की करीब 90 महिला पहलवान भाग ले रही हैं.

पढ़ें: राजस्थान राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती दंगल शुरू, पहले दिन के मुकाबलों में दीपक, सचिन व विकास गुर्जर बने विजेता

दंगल में प्रथम दिन विभिन्न खिताबों के लिए रोमांचकारी संघर्षमय मुकाबले हुए. प्रथम दिन महारानी किशोरी भारत केसरी के खिताब के मुकाबलों में राजस्थान की सोनियां ओड, आर्या, सुमन शर्मा, उत्तर प्रदेश की खुशी परिहार, हरियाणा की प्राची शर्मा, कीर्ति, तमन्या व दिव्या ने अपनी अपनी प्रतिद्वन्दी पहलवानों को परास्त कर इस खिताब के क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश किया. इसी तरह राजस्थान केसरी के खिताब में लतेश डीग, बबली डीग, सोनियां उदयपुर, भरतपुर की साक्षी, तनु, अर्चना, अन्नू सहित जयपुर की सुमन शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

बृज केसरी का खिताब भी होगा: जिला केसरी खिताब के रोमांचकारी मुकाबलों में अन्नू रेखपुर, खुशबू मलाह सहित भरतपुर शहर की अर्चना, हिमांशी, साक्षी, मुस्कान, अक्षरा, रौनक ने क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश किया. दंगल में प्रथम बार आयोजित कराई जा रही बृज केसरी के खिताब की कुश्तियों में परमदरा की बबली, मथुरा की खुशी चौधरी, मिठौली मथुरा की महक व मथुरा की खुशी परिहार ने सेमी फाइनल दौर में प्रवेश पाया. दंगल में राजस्थान सहित विभिन्न प्रान्तों की करीब 85 पहलवान विभिन्न खिताबों के लिए जोर अजमाइश कर रही हैं.

ये थे निर्णायक: निर्णायक की भूमिका आगरा की नीलम सोलंकी, डाक तार विभाग के कोच जगवीर सिंह, टिंकू खान, सुरेन्द्र सोलंकी, पृथ्वी सिनसिनवार ने निभाई. दंगल में दूसरे दिन रविवार को सभी खिताबों के क्वार्टर, सेमी फाइनल मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे व फाइनल मुकाबले दोपहर 2 बजे होंगे. दंगल के सभी विजेता पहलवानों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.