वाराणसी : रेलवे प्रशासन ने आगामी त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई से वाराणसी के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर और 31 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक हर बुधवार और गुरुवार को दो फेरों के लिए चलाई जाएंगी.
दो फेरों के लिए ट्रेन चलाए जाने का फैसला : जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस बारे में बताया कि, पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियाें की सुविधा के लिए 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन 30 अक्टूबर व 06 नवम्बर दिन बुधवार को तथा बनारस से 31 अक्टूबर व 07 नवम्बर को प्रत्येक गुरुवार को दो फेरों के लिए किए जाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि, इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 02, जनरेटर सह लगेज यान 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.
एक नजर ट्रेनों की समय सारिणी और रूट पर : 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर एवं 06 नवम्बर दिन बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 12.55 बजे, ईगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे, मानिकपुर से 09.32 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 11.30 बजे छूटकर बनारस 16.50 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर दिन गुरुवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 02.00 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, सतना से 03.05 बजे, मैहर से 03.32 बजे, कटनी से 04.30 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, पिपरिया से 08.20 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, खंडवा से 14.05 बजे, भुसावल से 14.45 बजे, नासिक रोड से 18.40 बजे, ईगतपुरी 20.50 बजे तथा कल्याण से 22.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.55 बजे पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : अब AI रोबोट करेगा ट्रैक की निगरानी; दिक्कत होने पर भेजेगा अलर्ट, सिग्नल और सेंसर का भी अपलोड होगा डाटा - RAILWAY NEWS