मेरठ : शहर के एक जानेमाने रेस्टोरेंट में कस्टमर को वेज की जगह नॉनवेज परोसने के बाद जमकर हंगामा हुआ. ज्योतिषी के परिवार को वेज फूड की जगह रोस्टेड चिकन सर्व कर दिया गया. परिवार ने उसे खा भी लिया. जब पता चला तो भड़क उठे. इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है.
मामला मेरठ के गंगानगर का है. बताते हैं कि एक ज्योतिषी का परिवार रेस्टोरेंट में खाने पहुंचा था. यहां परिवार ने वेज ऑर्डर किया. बताते हैं कि उन्हें रोस्टेड चिकन सर्व कर दिया गया. इसके बाद तो हंगामा मच गया. आरोप लगाया गया कि जानबूझकर नॉनवेज परोसा गया. उन्होंने वेज के धोखे में इसे थोड़ा बहुत खा भी लिया. होटल स्टाफ ने भी अपनी गलती मानी और कहा कि किसी और का ऑर्डर गलती से सर्व हो गया.
हालांकि परिवार का गुस्सा इससे कम नहीं हुआ. परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की है. कहा है कि उन्हें जानबूझकर नॉनवेज सर्व किया गया. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. ज्योतिषी के परिवार में उनके साथ पत्नी, बेटा और बेटी भी थे. इस प्रकरण के बाद परिवार गंगानगर थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई. सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि इसकी शिकायत मिली है. मामला खाद्य सुरक्षा विभाग का है, लेकिन जांच कराई जा रही है. बताया कि परिवार ने दूसरे समुदाय के स्टाफ पर जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है. उनकी ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जांच चल रही है. यदि ऐसा जानबूझकर किया गया है तो कड़ी कार्यवाही होगी.