नई दिल्ली/नोएडा: सूरजपुर कोर्ट ने तीन हजार से अधिक फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, पर कई मास्टरमाइंड सहित अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे केजरीवाल, सीएम पद से हटाने की दूसरी याचिका भी हुई खारिज
15 हजार करोड़ से अधिक के जीएसटी फ्रॉड में तीन अरबपति कारोबारी सहित सात आरोपियों के आज गुरुवार को खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. अब इन आरोपियों को नोएडा पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. इन आरोपियों ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई हैं. इन फरार आरोपियों पर 63 करोड़ की जालसाजी करने का आरोप है.
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि इन आरोपियों ने 63 करोड़ रुपये से अधिक का फ्रॉड किया है और आगे इनकी जांच की जा रही है. इन सातों आरोपियों को पुलिस की टीम जल्द गिरफ्तार करेगी. जून 2023 में नोएडा पुलिस ने 15 हजार करोड़ से अधिक के जीएसटी फ्रॉड का खुलासा किया था. इसमें अब तक 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- चुनावी तैयारियों से इतर दिल्ली की राजनीति में शराब घोटाले का शोर, सुर्खियों में कोर्ट और जेल की गतिविधियां