रांची: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रांची सहित चार संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए दाखिल 118 नामांकन पत्रों में से 22 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं. खारिज किए गए नामांकन पत्रों में सबसे ज्यादा गिरिडीह में 07 नामांकन पत्र हैं. इसी तरह से धनबाद में 03, रांची में 06 और जमशेदपुर में 06 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं.
इस तरह से स्क्रूटनी के बाद 7 मई को 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 9 मई को इन चारों लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है उसके बाद तय होगा की अंतिम रूप से चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी बचे हैं.
राजमहल में पुरूष से ज्यादा महिला वोटर
सातवें चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन तीन प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार राजमहल में एक और गोड्डा में दो नामांकन दाखिल किए गए हैं. वहीं दुमका में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ है.
सातवें और अंतिम चरण में होने वाले संथाल के इन तीनों सीटों में से राजमहल एक ऐसी सीट है जहां पुरुष मतदाता की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इस सीट पर पुरुष मतदाता की संख्या 8 लाख 50 हजार 037 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 8 लाख 52 हजार 210 है. जनसंख्या और मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र है. जबकि सबसे छोटा दुमका लोकसभा क्षेत्र है. इस चरण में 1 जून को 6 जिलों में स्थित तीन संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 18 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: