नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है. नामांकन में बढ़ चढ़कर प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया है और बड़े दलों के साथ ही छोटे दल और निर्दलीयों द्वारा भी नामांकन किया गया है. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर 36 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शामिल है. इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने भी अपना पर्चा भरा है.
दक्षिणी दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 29 अप्रैल से लेकर 6 में तक हुए नामांकन के दौरान दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 36 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है.राजधानी दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी और उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी.जो 6 मई तक चली.
दिल्ली की सभी सात विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया है. मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी कांग्रेस (इंडिया गठबंधन )और भाजपा के उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन किया गया है इसके अलावा सभी सीटों पर बसपा सहित छोटे दल और निर्दलीयों के द्वारा नामांकन भरा गया है वहीं दक्षिणी दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच माना जा रहा है और यहां से भाजपा के तरफ से रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपना नामांकन भरा है.
वही इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी के तरफ से घोषित किए गए प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने अपना नामांकन किया है. आज 7 मई को नामांकन की जांच की जाएगी. और 9 मई तक नाम वापस लेने की समय सीमा है. जो प्रत्याशी नाम वापस नहीं लेंगे और उनका नामांकन सही माना जाएगा उसके बाद वह चुनाव मैदान में होंगे. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर नामांकन के लिए साकेत स्थित डीएम ऑफिस पर नामांकन केंद्र बनाया गया था और यहां पर तमाम तैयारियां के बीच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है. वही 7मई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद पता चल पाएगा कि कितने नामांकन सही पाए जाते हैं. और कितने अस्वीकार किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील, बोले- लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं
बता दे राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव 25 मई को होना है जिसको लेकर तमाम तैयारियां की गई है. इलेक्शन कमीशन के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और मतदाताओं की जागरूकता के लिए अनेको कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. और पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के सुविधा के लिए अनेकों व्यवस्थाएं की जा रही हैं इसके अलावे सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें : 'हमारा उद्देश्य वाइब्रेंट डेमोक्रेसी...', खड़गे ने विपक्षी दलों को लिखा पत्र, मतदान में कथित विसंगतियों पर उठाए सवाल