ETV Bharat / state

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू, जयपुर शहर और ग्रामीण से भरे दो नामांकन - Nomination process begins

बुधवार सुबह लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए.

Nomination process begins for Lok Sabha election
नामांकन प्रक्रिया शुरू
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 5:36 PM IST

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू

जयपुर. जिले की दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार सुबह 11 बजे अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हुई. जयपुर जिले में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट आती हैं और उनके नामांकन पत्र जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किए जाएंगे. पहले दिन बुधवार को दोनों लोकसभा सीटों पर राइट टू रिकॉल पार्टी के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किए.

जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रथम तल पर कमरा नंबर 103 में लिए जाएंगे. प्रत्याशी मैन गेट नंबर 2 से प्रवेश कर पोर्च की सीढ़ियों से होकर कमरा नंबर 103 में जा सकेगा. वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए नामंकन भूतल पर कमरा नंबर 6 में जमा किए जाएंगे. जयपुर ग्रामीण सीट के लिए प्रत्याशी मैन गेट 1 से प्रवेश कर चैनल गेट नंबर 1 से कमरा नंबर 6 में नामांकन दाखिल कर सकेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 23 से 25 मार्च तक अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे.

पढ़ें: पहले चरण का नामांकन शुरू, कांग्रेस में सात सीटों पर फंसा पेंच, आज दिल्ली में लग सकती है प्रत्याशियों ने नाम पर मुहर

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चुनाव के दौरान आचार संहिता की सख्ती से पालना की जाएगी और इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं. इसके अलावा सी विजिल एप पर भी आम जनता आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत कर सकती है. सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निपटारा 100 मिनट में किया जाता है. उन्होंने बताया कि 1950 हमारा हेल्पलाइन नंबर है. इस नंबर पर भी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट में भी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से, यहां जानिये क्या रहेगी व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के लिए प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन भी किया जा चुका है. रेंडमाइजेशन में जिले की सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर आरक्षित रखी जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया.

पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में आज से शुरू होंगे पहले चरण के लिए नामांकन, जानिए नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा और जयपुर सहर लोकसभा सीट से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी शशांक आर्य ने नामांकन दाखिल किया. आदित्य राज शर्मा ने बताया कि वे अलग-अलग मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. पहला मुद्दा होगा कि वह ऐसा कानून लाना चाहेंगे जिसे प्रधानमंत्री को समय से पहले भी अपने पद से हटाया जा सके. इसके अलावा ईवीएम मशीन के बजाय बैलट पेपर से चुनाव करवाना चाहते हैं और जीएसटी के स्थान पर रिक्त भूमि टैक्स लाना चाहते हैं. दोनों प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों ने शपथ भी दिलाई.

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू

जयपुर. जिले की दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार सुबह 11 बजे अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हुई. जयपुर जिले में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट आती हैं और उनके नामांकन पत्र जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किए जाएंगे. पहले दिन बुधवार को दोनों लोकसभा सीटों पर राइट टू रिकॉल पार्टी के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किए.

जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रथम तल पर कमरा नंबर 103 में लिए जाएंगे. प्रत्याशी मैन गेट नंबर 2 से प्रवेश कर पोर्च की सीढ़ियों से होकर कमरा नंबर 103 में जा सकेगा. वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए नामंकन भूतल पर कमरा नंबर 6 में जमा किए जाएंगे. जयपुर ग्रामीण सीट के लिए प्रत्याशी मैन गेट 1 से प्रवेश कर चैनल गेट नंबर 1 से कमरा नंबर 6 में नामांकन दाखिल कर सकेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 23 से 25 मार्च तक अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे.

पढ़ें: पहले चरण का नामांकन शुरू, कांग्रेस में सात सीटों पर फंसा पेंच, आज दिल्ली में लग सकती है प्रत्याशियों ने नाम पर मुहर

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चुनाव के दौरान आचार संहिता की सख्ती से पालना की जाएगी और इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं. इसके अलावा सी विजिल एप पर भी आम जनता आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत कर सकती है. सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निपटारा 100 मिनट में किया जाता है. उन्होंने बताया कि 1950 हमारा हेल्पलाइन नंबर है. इस नंबर पर भी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट में भी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से, यहां जानिये क्या रहेगी व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के लिए प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन भी किया जा चुका है. रेंडमाइजेशन में जिले की सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर आरक्षित रखी जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया.

पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में आज से शुरू होंगे पहले चरण के लिए नामांकन, जानिए नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा और जयपुर सहर लोकसभा सीट से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी शशांक आर्य ने नामांकन दाखिल किया. आदित्य राज शर्मा ने बताया कि वे अलग-अलग मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. पहला मुद्दा होगा कि वह ऐसा कानून लाना चाहेंगे जिसे प्रधानमंत्री को समय से पहले भी अपने पद से हटाया जा सके. इसके अलावा ईवीएम मशीन के बजाय बैलट पेपर से चुनाव करवाना चाहते हैं और जीएसटी के स्थान पर रिक्त भूमि टैक्स लाना चाहते हैं. दोनों प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों ने शपथ भी दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.