राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राजनांदगांव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.पूर्व सीएम भूपेश बघेल 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.इसके लिए स्टेट स्कूल में सभा का आयोजन किया गया है.सभा के बाद रैली निकाली जाएगी.जिसमें कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
सभा के बाद निकलेगी विशाल रैली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सुबह साढ़े ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही शहर के स्टेट स्कूल मैदान में सभा का अभी आयोजन किया गया है. सभा के बाद एक रैली राजनंदगांव शहर में निकाली जाएगी. यह रैली मानव मंदिर चौक होते हुए शहर के अन्य मार्गो से होकर निकलेगी. रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और प्रदेश के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
सचिन पायलट भी रैली में हो सकते हैं शामिल : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि 2 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल अपना नामांकन दाखिल करेंगे.इसके साथ ही स्टेट स्कूल में सभा भी रखी गई है.रैली का भी आयोजन किया जाएगा.रैली शीतला मंदिर में समाप्त होगी. नामांकन में नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत,प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के भी आने की संभावना कांग्रेस ने जताई है.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा से भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है.जिसके बाद ये सीट हाईप्रोफाइल सीट बन गई है.इस सीट पर बीजेपी की ओर से संतोष पाण्डेय चुनाव मैदान में हैं.