ETV Bharat / state

टिहरी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला, माहरा ने बताया राजा और प्रजा की लड़ाई - Jot Singh Gunsola Nomination

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 2:26 PM IST

Jot Singh Gunsola Nomination from Tehri Lok Sabha seat लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के साथ ही प्रत्याशी अब नामांकन में भी जुटे हैं. आज टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का नामांकन है. जोत सिंह गुनसोला आज नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी प्रदेश मुख्यालय देहरादून पहुंचे. यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गुनसोला को पार्टी का आधिकारिक सिंबल दिया. माहरा ने कहा कि टिहरी में राजा और प्रजा की लड़ाई है.

Tehri Lok Sabha seat
टिहरी लोकसभा सीट
जोत सिंह गुनसोला का नामांकन

देहरादून: टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इससे पहले गुनसोला पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नामांकन से पूर्व उन्हें पार्टी का अधिकृत सिंबल सौंपा.

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हम नामांकन के मौके पर बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ करने के पक्ष में नहीं हैं. क्योंकि इस बार हम नहीं चाहते कि कार्यकर्ता अपना बूथ छोड़ें. उन्होंने कहा कि आज टिहरी संसदीय क्षेत्र का नामांकन होने जा रहा है. यह राजा और प्रजा के बीच की लड़ाई है. यह लड़ाई तिलाड़ी कांड के शहीदों की है. टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से हमारे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की लड़ाई है, जो निरंतर राजशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे.

करन माहरा ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने इस मिट्टी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. वह राजा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए. ऐसे महान व्यक्तित्व के प्रति लोग इस बार चुनाव में वोट करने जा रहे हैं. गुनसोला जैसे सरल स्वभाव के व्यक्ति के प्रति लोगों में रुझान है.

इधर जोत सिंह गुनसोला का कहना है कि टिहरी लोकसभा सीट से उनको अपार जन समर्थन मिल रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह टिहरी लोकसभा सीट का आधा क्षेत्र कवर कर चुके हैं. इस बीच आम जनमानस और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है. जोत सिंह का कहना है कि इस बार टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से परिवर्तन की बयार बहने जा रही है. इस बार इंडिया एयलाइंस देश में अपनी सरकार बनाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:

  1. टिहरी सीट से BJP की माला राज्यलक्ष्मी को चुनौती नहीं मानते कांग्रेस प्रत्याशी, गुनसोला बोले- बड़े मार्जिन से जीतेंगे
  2. मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला ने जनता से मांगा 'वोट' का आशीर्वाद, BJP की नीतियों को बताया भ्रामक
  3. लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह से खास बातचीत, इलेक्शन स्ट्रेटजी का किया खुलासा - Lok Sabha Elections 2024
  4. टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने किया नामांकन, युवाओं की उमड़ी भीड़ - Bobby Panwar Filed Nomination
  5. कांग्रेस ने उत्तराखंड के इन दिग्गजों पर खेला दांव, जानिए कैसा रहा इनका सियासी सफर

जोत सिंह गुनसोला का नामांकन

देहरादून: टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इससे पहले गुनसोला पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नामांकन से पूर्व उन्हें पार्टी का अधिकृत सिंबल सौंपा.

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हम नामांकन के मौके पर बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ करने के पक्ष में नहीं हैं. क्योंकि इस बार हम नहीं चाहते कि कार्यकर्ता अपना बूथ छोड़ें. उन्होंने कहा कि आज टिहरी संसदीय क्षेत्र का नामांकन होने जा रहा है. यह राजा और प्रजा के बीच की लड़ाई है. यह लड़ाई तिलाड़ी कांड के शहीदों की है. टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से हमारे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की लड़ाई है, जो निरंतर राजशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे.

करन माहरा ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने इस मिट्टी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. वह राजा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए. ऐसे महान व्यक्तित्व के प्रति लोग इस बार चुनाव में वोट करने जा रहे हैं. गुनसोला जैसे सरल स्वभाव के व्यक्ति के प्रति लोगों में रुझान है.

इधर जोत सिंह गुनसोला का कहना है कि टिहरी लोकसभा सीट से उनको अपार जन समर्थन मिल रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह टिहरी लोकसभा सीट का आधा क्षेत्र कवर कर चुके हैं. इस बीच आम जनमानस और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है. जोत सिंह का कहना है कि इस बार टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से परिवर्तन की बयार बहने जा रही है. इस बार इंडिया एयलाइंस देश में अपनी सरकार बनाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:

  1. टिहरी सीट से BJP की माला राज्यलक्ष्मी को चुनौती नहीं मानते कांग्रेस प्रत्याशी, गुनसोला बोले- बड़े मार्जिन से जीतेंगे
  2. मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला ने जनता से मांगा 'वोट' का आशीर्वाद, BJP की नीतियों को बताया भ्रामक
  3. लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह से खास बातचीत, इलेक्शन स्ट्रेटजी का किया खुलासा - Lok Sabha Elections 2024
  4. टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने किया नामांकन, युवाओं की उमड़ी भीड़ - Bobby Panwar Filed Nomination
  5. कांग्रेस ने उत्तराखंड के इन दिग्गजों पर खेला दांव, जानिए कैसा रहा इनका सियासी सफर
Last Updated : Mar 26, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.