ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी दाखिल करेंगे पर्चा - NOMINATION NOTIFICATION ISSUED

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की अधिसूचना जारी हो गई है. प्रत्याशी 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

NOMINATION NOTIFICATION ISSUED
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की अधिसूचना जारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 5:31 PM IST

बोकारो/देवघर/धनबादः 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो और 37 चंदनकियारी के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 34 और 35 गोमिया और बेरमो का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो के कार्यालय में दो विभिन्न कमरे में है और अनुमंडल पदाधिकारी चास के कार्यालय में 36 बोकारो का नामांकन लिया जा रहा है और डीसीएलआर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता चास के कार्यालय में 37 चंदनकियारी के नामांकन की प्रक्रिया शुरू है.

उक्त सूचना बोकारो उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 30 अक्टूबर को की जाएगी और एक दिन के गैप के पश्चात 1 नवंबर को कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी अगर वापस लेना चाहता है तो वह नाम वापसी कर सकता है.

जानकारी देतीं बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रत्याशियों के नामांकन एवं स्क्रुटनी की तिथि को लेकर मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा किया. उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि देवघर में 20 नवंबर को चुनाव होना है. इसको लेकर प्रत्याशी 22 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 20 नवंबर को देवघर के तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. सभी विधानसभा सीटों पर सुबह 7बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं पोस्टल वोटिंग की भी व्यवस्था सुबह 6:00 से 7:00 तक की जाएगी.

जानकारी देते देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

धनबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों के नामांकन की तैयारी जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में पूरी कर ली है. कलेक्ट्रेट के सामने विधानसभा वार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. जहां से अभ्यर्थी जमानत की राशि जमा कर नामांकन पत्र ले सकते हैं. नामांकन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए जमानत की राशि 5000 रुपए है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है. रविवार को नामांकन नहीं किया जाएगा. 30 अक्टूबर 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी. वहीं 1 नवंबर 2024 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है. 23 नवंबर 2024 को मतों की गिनती की जाएगी।

जानकारी देतीं धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि 38 सिंदरी विधानसभा के लिए अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर 4 में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार तथा 39 निरसा विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर 24 में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 40 धनबाद विधानसभा के लिए अभ्यर्थी प्रथम फ्लोर पर कमरा नंबर 116 में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, 41 झरिया विधानसभा के लिए कमरा नंबर 108 में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा तथा 42 टुंडी विधानसभा के लिए कमरा नंबर 112 में निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जबकि 43 बाघमारा विधानसभा के लिए अभ्यर्थी तृतीय फ्लोर पर कमरा नंबर 303 में निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी नामांकन के दौरान सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मेमको मोड़ पर वाहनों को रोक दिया जाएगा. केवल अभ्यर्थी के तीन वाहन को कलेक्ट्रेट के मेन गेट तक आने की अनुमति रहेगी. उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ जिले के सभी इंटरस्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका कार्यरत है. वहीं मंगलवार से 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम कार्यरत हो चुकी है. चुनाव को धन-बल या अन्य माध्यम से प्रभावित करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू, 29 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नोमिनेशन पेपर

Jharkhand Election 2024: पाकुड़ के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी, 29 अक्टूबर तक लिए जाएंगे नामांकन पत्र



बोकारो/देवघर/धनबादः 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो और 37 चंदनकियारी के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 34 और 35 गोमिया और बेरमो का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो के कार्यालय में दो विभिन्न कमरे में है और अनुमंडल पदाधिकारी चास के कार्यालय में 36 बोकारो का नामांकन लिया जा रहा है और डीसीएलआर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता चास के कार्यालय में 37 चंदनकियारी के नामांकन की प्रक्रिया शुरू है.

उक्त सूचना बोकारो उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 30 अक्टूबर को की जाएगी और एक दिन के गैप के पश्चात 1 नवंबर को कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी अगर वापस लेना चाहता है तो वह नाम वापसी कर सकता है.

जानकारी देतीं बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रत्याशियों के नामांकन एवं स्क्रुटनी की तिथि को लेकर मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा किया. उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि देवघर में 20 नवंबर को चुनाव होना है. इसको लेकर प्रत्याशी 22 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 20 नवंबर को देवघर के तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. सभी विधानसभा सीटों पर सुबह 7बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं पोस्टल वोटिंग की भी व्यवस्था सुबह 6:00 से 7:00 तक की जाएगी.

जानकारी देते देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

धनबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों के नामांकन की तैयारी जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में पूरी कर ली है. कलेक्ट्रेट के सामने विधानसभा वार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. जहां से अभ्यर्थी जमानत की राशि जमा कर नामांकन पत्र ले सकते हैं. नामांकन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए जमानत की राशि 5000 रुपए है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है. रविवार को नामांकन नहीं किया जाएगा. 30 अक्टूबर 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी. वहीं 1 नवंबर 2024 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है. 23 नवंबर 2024 को मतों की गिनती की जाएगी।

जानकारी देतीं धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि 38 सिंदरी विधानसभा के लिए अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर 4 में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार तथा 39 निरसा विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर 24 में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 40 धनबाद विधानसभा के लिए अभ्यर्थी प्रथम फ्लोर पर कमरा नंबर 116 में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, 41 झरिया विधानसभा के लिए कमरा नंबर 108 में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा तथा 42 टुंडी विधानसभा के लिए कमरा नंबर 112 में निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जबकि 43 बाघमारा विधानसभा के लिए अभ्यर्थी तृतीय फ्लोर पर कमरा नंबर 303 में निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी नामांकन के दौरान सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मेमको मोड़ पर वाहनों को रोक दिया जाएगा. केवल अभ्यर्थी के तीन वाहन को कलेक्ट्रेट के मेन गेट तक आने की अनुमति रहेगी. उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ जिले के सभी इंटरस्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका कार्यरत है. वहीं मंगलवार से 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम कार्यरत हो चुकी है. चुनाव को धन-बल या अन्य माध्यम से प्रभावित करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू, 29 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नोमिनेशन पेपर

Jharkhand Election 2024: पाकुड़ के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी, 29 अक्टूबर तक लिए जाएंगे नामांकन पत्र



Last Updated : Oct 23, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.