ETV Bharat / state

नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 साल के बच्चे को बनाया शिकार, गुस्साई भीड़ का थाने पर हंगामा - Stray dog bitten child in noida

Protest Against stray Dogs: नोएडा के सेक्टर 70 की पैन ओएसिस सोसाइटी में देर रात आवारा कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया. जिसके बाद इलाके के लोग भड़क गए और भीड़ लगाकर पुलिस थाने पहुंचे. यहां उन्होंने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक,
नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक (Source: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 10:10 AM IST

Updated : May 3, 2024, 10:58 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आवारा कुत्तों का आतंक अभी खत्म नहीं हुआ है, मामला नोएडा सामने आया है कि जहां सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी में गुरुवार की देर रात 6 साल के बच्चे को लावारिस कुत्तों ने काट लिया. घटना से गुस्साए लोगों ने देर रात फेज-3 थाने में जाकर जमकर हंगामा किया. लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे. जबकि सोसाइटी निवासी मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. हंगामे के दौरान विवाद उस समय बढ़ गया जब कुछ डॉग लवर मौके पर आए और पीड़ित पक्ष से बहस करने लगे.

दोनों के बीच में पुलिस ने आकर बीच बचाव किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. लोगों का कहना था कि उनकी सोसाइटी में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हर रोज कुत्ते छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं. थाने में सोसाइटी निवासियों ने लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि सोसाइटी के आसपास से लावारिस कुत्तों को हटाया जाए.

नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक (ETV BHARAT)

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि करीब रात आठ ये घटना हुई. बच्चा सुरक्षित है हालांकि थोड़ी चोटी जरूर आई है. लोगों ने थाने पर पहुंच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. सोसाइटी निवासियों ने लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना था कि सोसाइटी के आसपास के लावारिस कुत्तों को हटाया जाए. इस दौरान थाने में वे लोग भी पहुंचे, जिनको कुत्तों ने काटा था. लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें- नांगलोई के स्कूल में बम की धमकी, पुलिस ने ईमेल भेजने वाले को ढूंढ निकाला, पढ़िए कौन है मास्टरमाइंड?

नई दिल्ली/नोएडा: आवारा कुत्तों का आतंक अभी खत्म नहीं हुआ है, मामला नोएडा सामने आया है कि जहां सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी में गुरुवार की देर रात 6 साल के बच्चे को लावारिस कुत्तों ने काट लिया. घटना से गुस्साए लोगों ने देर रात फेज-3 थाने में जाकर जमकर हंगामा किया. लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे. जबकि सोसाइटी निवासी मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. हंगामे के दौरान विवाद उस समय बढ़ गया जब कुछ डॉग लवर मौके पर आए और पीड़ित पक्ष से बहस करने लगे.

दोनों के बीच में पुलिस ने आकर बीच बचाव किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. लोगों का कहना था कि उनकी सोसाइटी में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हर रोज कुत्ते छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं. थाने में सोसाइटी निवासियों ने लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि सोसाइटी के आसपास से लावारिस कुत्तों को हटाया जाए.

नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक (ETV BHARAT)

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि करीब रात आठ ये घटना हुई. बच्चा सुरक्षित है हालांकि थोड़ी चोटी जरूर आई है. लोगों ने थाने पर पहुंच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. सोसाइटी निवासियों ने लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना था कि सोसाइटी के आसपास के लावारिस कुत्तों को हटाया जाए. इस दौरान थाने में वे लोग भी पहुंचे, जिनको कुत्तों ने काटा था. लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें- नांगलोई के स्कूल में बम की धमकी, पुलिस ने ईमेल भेजने वाले को ढूंढ निकाला, पढ़िए कौन है मास्टरमाइंड?

Last Updated : May 3, 2024, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.