नई दिल्ली: नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र स्थित महामाया फ्लाईओवर पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. महिला की स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद वह गिर गई. इस टक्कर के चलते महिला के सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना ने क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया, महिला की पहचान उसके पास मिले आईकार्ड के माध्यम से धीरज कुमारी पत्नी विनोद कुमार के रूप में हुई है. वह जगतपुरी, दिल्ली की निवासी थी. पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही, सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Delhi: नोएडा एलिवेटेड रोड पर टायर फटने से पलटी कार, दो छात्र बाल-बाल बचे
पुलिस की कार्रवाई: थाना सेक्टर-126 के प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. पुलिस आश्वस्त कर रही है कि जल्द ही टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जाएगी और संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़िता के परिवार को इस घटना के संदर्भ में सूचित कर दिया गया है और पुलिस अधिक प्रभावी तरीके से आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यह घटना हमें यह भी याद दिलाती है कि हमें सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए और सावधान रहना चाहिए, क्योंकि कब क्या हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं होता.
यह भी पढ़ें- Delhi: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक घायल