ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग में कार से मिले 4.53 लाख रुपये कैश, स्रोत नहीं बता सका चालक - Noida Police Seizes cash from car - NOIDA POLICE SEIZES CASH FROM CAR

Noida Police Seizes cash from car: नोएडा जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 4.53 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. चालक इस पैसे का स्रोत नहीं बता सका, इस वजह से इसे जब्त किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 8:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद चेकिंग के दौरान नोएदा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. चिल्ला बोर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 4.53 लाख कैश बरामद किया है. कार मालिक सेक्टर-47 निवासी जितेंद्र बोहरा कैश के बारे में कागजात नहीं दिखा सका. ऐसे में पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है. अन्य विभागों को भी कैश की बरामदगी के संबंध में जानकारी दे दी गई है.

फेज वन थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमें चिल्ला बॉर्डर दिल्ली से नोएडा मार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही हैं, ताकि कोई भी मानक से ज्यादा नकदी लेकर सफर न कर सके. चुनाव आयोग ने 49 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर उसके साथ कागजात भी साथ लेकर चलने को कहा है. कैश का हिसाब रखना जरूरी है.

आयोग ने कहा है कि इसके लिए बैंक की पर्ची या एटीएम रसीद आदि साथ होना जरूरी है. अगर कोई कागजात नहीं मिलता तो माना जाएगा कि कैश का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था. दस लाख से ज्यादा रुपए होने पर उसे ट्रेजरी में जमा करने का निर्देश भी चुनाव आयोग ने दिया है. नोएडा पुलिस का कहना है कि तीनों जोन की पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर अबतक सवा करोड़ रुपये की राशि सीज कर चुकी हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद चेकिंग के दौरान नोएदा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. चिल्ला बोर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 4.53 लाख कैश बरामद किया है. कार मालिक सेक्टर-47 निवासी जितेंद्र बोहरा कैश के बारे में कागजात नहीं दिखा सका. ऐसे में पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है. अन्य विभागों को भी कैश की बरामदगी के संबंध में जानकारी दे दी गई है.

फेज वन थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमें चिल्ला बॉर्डर दिल्ली से नोएडा मार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही हैं, ताकि कोई भी मानक से ज्यादा नकदी लेकर सफर न कर सके. चुनाव आयोग ने 49 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर उसके साथ कागजात भी साथ लेकर चलने को कहा है. कैश का हिसाब रखना जरूरी है.

आयोग ने कहा है कि इसके लिए बैंक की पर्ची या एटीएम रसीद आदि साथ होना जरूरी है. अगर कोई कागजात नहीं मिलता तो माना जाएगा कि कैश का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था. दस लाख से ज्यादा रुपए होने पर उसे ट्रेजरी में जमा करने का निर्देश भी चुनाव आयोग ने दिया है. नोएडा पुलिस का कहना है कि तीनों जोन की पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर अबतक सवा करोड़ रुपये की राशि सीज कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: दो कुख्यात महिला अपराधी गिरफ्तार, लोगों से लिफ्ट लेने के बहाने करती थी लूटपाट

यह भी पढ़ें- वारदात को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.