नई दिल्ली/नोएडा: आगामी कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और विभिन्न संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस शहर में सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर में पुलिस की टीमों की गस्ती और चेकिंग अभियान को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी शहर में सुरक्षा को लेकर नियमित अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाल रहे हैं. इसी क्रम में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने शहर में धारा-163 बढ़ा दी है.
धारा-163 के लागू होते ही शहर में सख्त नियम लागू हो गए हैं. इस दौरान नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. धारा-163 का यह आदेश 22 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. बता दें कि आईपीसी की धारा 144 अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत प्रभावी है.
दिल्ली पुलिस के साथ हुई ज्वाइंट मीटिंग: कावड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ नोएडा पुलिस ने ज्वाइंट मीटिंग की. इस दौरान नोएडा से जुड़ने वाली न्यू अशोक नगर थाना, कालिंदी कुंज थाना सहित दिल्ली पुलिस के एसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. डीसीपी राम बदन ने बताया कि बैठक का उद्देश्य कावड़ यात्रा को सकुशल संपंन्न कराना है. नोएडा-दिल्ली सीमा पर कावड़ियों के लिए क्या खास इंतजाम किए जा रहे है. सुरक्षा, स्वास्थ्य कावड़ियों के रुकने की क्या व्यवस्था होगी इस पर चर्चा की गई.
इसके अलावा, कई रास्ते अभी खराब है, साफ-सफाई, झाड़ी, घास आदि को साफ करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया. डीसीपी राम बदन ने बताया कि कावड़ रूट पर पड़ने वाले सभी थानों और चौकिया को अलर्ट पर रखा गया है. संभवतः 25 जुलाई से कावड़ियां नोएडा पहुंचने शुरू हो जाएंगे. अधिकांश कावड़िए नोएडा के सेक्टर-14ए शनि मंदिर में जल चढ़ाते है. यहां उनके रुकने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा दूसरा प्रमुख मार्ग कालिंदी कुंज है, जिससे कावड़िए दिल्ली या हरियाणा की ओर जाते हैं. वहां दिल्ली पुलिस से समन्वय करके सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे है.
कोर्ट मुंशी ने ली रिश्वत, एसीपी को भी हटाया गया कोर्ट से: एसीपी कोर्ट के मुंशी राहुल राणा द्वारा दो हजार की रिश्वत लेने के मामले में शनिवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की जीरो टालरेंस की कार्रवाई जारी रही. सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक नोएडा/विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रथम/द्वितीय हेमंत उपाध्याय को उनके पद से हटा दिया. उनके स्थान पर सहायक पुलिस आयुक्त अपराध राजकुमार मिश्रा को इसके अतिरिक्त विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट नोएडा प्रथम/द्वितीय का कार्य सौंपा गया.