नोएडा : गैंगरेप और स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा से नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर पूछताछ की. जिला न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद पुलिस शुक्रवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर लाया गया और जेपी ग्रींस के एक फ्लैट में ले जाया गया. जहां पुलिस को कारोबार से जुड़े अहम कागजात मिले हैं. पुलिस ने पूछताछ के दौरान काजल से 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए.
सूत्रों ने दावा किया है कि पुलिस को काजल ने स्क्रैप के कारोबार में सहयोगियों और संपत्ति के बारे में अहम जानकारियां दी है. रिमांड के दौरान पुलिस उससे अभी और पूछताछ करेगी. न्यायालय के मुताबिक, काजल की रिमांड शनिवार को दिन में 12 बजे पूरी होगी, फिर उसे जेल भेज दिया जाएगा. दरअसल, सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने 30 दिसंबर को एक युवती की शिकायत पर रवि काना सहित अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें : चुनाव के दौरान प्रशासन सख्त, दिल्ली में करोड़ों का अवैध कैश जब्त, 5 लोग गिरफ्तार
इस दौरान रवि 31 दिसंबर को अपने कारोबारी सहयोगी काजल झा और अपनी पत्नी मधु नागर के साथ थाईलैंड के लिए फरार हो गया था. फिर स्क्रैप माफिया रवि काना को 26 अप्रैल को नॉलेज पार्क पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से उसकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी पुलिस काजल झा और रवि काना को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.
अभी भी पुलिस ने रवि काना के काले कारोबार को लेकर काजल से 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए. इस दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है. पुलिस ने दावा किया है कि काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति कहां है? इसकी भी जानकारी मिल गई है. बता दें, काजल ही रवि काना के काले कारोबार का हिसाब-किताब रखती थी.
ये भी पढ़ें : लिफ्ट देकर ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार, छानबीन में 70,000 से अधिक कैश बरामद