ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस ने कसी कमर, अपराधियों पर पैनी नजर - Noida Police geared up for Election

Noida Police geared up for Election: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. नोएडा पुलिस संवेदनशील इलाकों में अभी से पैनी नजर रख रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 3:43 PM IST

नोएडा पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. चुनाव में किसी तरह की धांधली को रोकने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नोएडा पुलिस ने संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनावी बूथ और आसपास की एरिया को चिह्नित कर अपराधियों की धरपकड़ और पाबंदी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है
महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है

नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि दिन और रात दोनों समय महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों से आने जाने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन से लेकर जेल से छूटने वाले हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर और गैंगस्टर की भी सूची बनाई गई है. उनकी कार्य प्रणाली पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिन लोगों द्वारा शांति व्यवस्था भंग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- नोएडा : जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, चचेरे भाइयों ने एक दूसरे को लाठी-डंडों से मारा

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि जिन स्थानों पर लोकसभा का मतदान होना है और जिन एरिया को संवेदनशील और अति संवेदनशील माना गया है, उन जगहों पर विशेष निगरानी रखने के लिए टीम को लगाया गया है. पुलिस वर्दी के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. वहीं, सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान को इन कामों में लगाया गया है. किसी भी हाल में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की यह तैयारी आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगी.

नोएडा पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. चुनाव में किसी तरह की धांधली को रोकने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नोएडा पुलिस ने संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनावी बूथ और आसपास की एरिया को चिह्नित कर अपराधियों की धरपकड़ और पाबंदी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है
महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है

नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि दिन और रात दोनों समय महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों से आने जाने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन से लेकर जेल से छूटने वाले हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर और गैंगस्टर की भी सूची बनाई गई है. उनकी कार्य प्रणाली पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिन लोगों द्वारा शांति व्यवस्था भंग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- नोएडा : जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, चचेरे भाइयों ने एक दूसरे को लाठी-डंडों से मारा

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि जिन स्थानों पर लोकसभा का मतदान होना है और जिन एरिया को संवेदनशील और अति संवेदनशील माना गया है, उन जगहों पर विशेष निगरानी रखने के लिए टीम को लगाया गया है. पुलिस वर्दी के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. वहीं, सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान को इन कामों में लगाया गया है. किसी भी हाल में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की यह तैयारी आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगी.

Last Updated : Mar 11, 2024, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.