नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक 5 साल की मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने से गलत नीयत से ले जाने की कोशिश करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया. यह घटना सोमवार रात की है, जब कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया.
घर के बाहर खेल रही थी बच्चे: स्थानीय पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक युवक ने उसके पास पहुंचकर उसे टॉफी दिलाने का झांसा दिया. आरोपी बच्ची को जंगल की ओर ले जाने लगा. जब बच्ची ने डर के मारे रोना शुरू किया, तब आसपास के लोग उसकी मदद के लिए आए. यह देखकर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ.
बच्ची की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी प्राप्त की और इलाके की खोजबीन शुरू की. देर रात, जब पुलिस ने सेक्टर 42 के जंगल में तलाशी अभियान चलाया, तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी के पैर में गोली लग गई.
घायल बदमाश की पहचान: पुलिस द्वारा घायल बदमाश की पहचान राजा के रूप में हुई, जो सेक्टर 46 का निवासी है. घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.
पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें.
यह भी पढ़ें- मामूली झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या, दो नाबालिग हिरासत में, मुकुंदपुर इलाके का मामला
यह भी पढ़ें- न्यू अशोक नगर इलाके में पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश