ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 16 से 17 लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया, फिर की लाखों की ठगी, जानिए पूरा मामला - Noida Police arrested fraudster - NOIDA POLICE ARRESTED FRAUDSTER

नोएडा पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर लड़कियों को झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

शादी का झांसा देकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा लड़कियों से ठगी
शादी का झांसा देकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा लड़कियों से ठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मैट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लड़कियों से ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयोग मोबाइल बरामद किया है. आरोपी खुद को एक कंपनी का मैनेजर बताकर पहले लड़कियों व महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता था. फिर उसके बाद लड़कियों को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी से उनसे कीमती सामान, मोबाइल व जूते आदि की शॉपिंग करता है तथा रुपयों की ठगी करता था.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट पर लड़कियों को झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी की पहचान राहुल चतुर्वेदी के रूप में हुई है, जो लखनऊ का रहने वाला है. वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मैट्रोमोनियल वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल में खुद को एक कंपनी का रीजनल मैनेजर बताकर अलग-अलग लड़कियों से संपर्क करता था. फिर उनके मोबाइल नंबर पर उनसे बात कर उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर धोखाधड़ी करता था.

इसके साथ ही आरोपी उनसे कीमती मोबाइल व अन्य सामान और रुपए की भी ठगी करता था. फिलहाल में एक युवती से आरोपी ने ₹200000 नगद और एक आईफोन धोखाधड़ी की. इसके बाद पीड़ित युवती ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक करीब 16 से 17 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है.

शादी का झांसा देकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा लड़कियों से ठगी (ETV BHARAT)

आरोपी का निजी विवरण: आरोपी राहुल चतुर्वेदी (उम्र 39 वर्ष) लखनऊ का रहने वाला है, जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहा है. आरोपी के पिता रिटायर्ड कर्नल थे, जिनका वर्ष 2017 में स्वर्गवास हो गया था. आरोपी की पढ़ाई नर्सरी से 12वीं तक कोटा राजस्थान में हुई. इसके बाद आरोपी स्नातक की पढ़ाई भोपाल तथा MBA की पढ़ाई बेंगलुरु से की. आरोपी गुड़गांव और बेंगलुरु स्थित कंपनी में करीब 10 साल कर एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत भी रहा है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: मैट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लड़कियों से ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयोग मोबाइल बरामद किया है. आरोपी खुद को एक कंपनी का मैनेजर बताकर पहले लड़कियों व महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता था. फिर उसके बाद लड़कियों को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी से उनसे कीमती सामान, मोबाइल व जूते आदि की शॉपिंग करता है तथा रुपयों की ठगी करता था.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट पर लड़कियों को झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी की पहचान राहुल चतुर्वेदी के रूप में हुई है, जो लखनऊ का रहने वाला है. वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मैट्रोमोनियल वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल में खुद को एक कंपनी का रीजनल मैनेजर बताकर अलग-अलग लड़कियों से संपर्क करता था. फिर उनके मोबाइल नंबर पर उनसे बात कर उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर धोखाधड़ी करता था.

इसके साथ ही आरोपी उनसे कीमती मोबाइल व अन्य सामान और रुपए की भी ठगी करता था. फिलहाल में एक युवती से आरोपी ने ₹200000 नगद और एक आईफोन धोखाधड़ी की. इसके बाद पीड़ित युवती ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक करीब 16 से 17 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है.

शादी का झांसा देकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा लड़कियों से ठगी (ETV BHARAT)

आरोपी का निजी विवरण: आरोपी राहुल चतुर्वेदी (उम्र 39 वर्ष) लखनऊ का रहने वाला है, जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहा है. आरोपी के पिता रिटायर्ड कर्नल थे, जिनका वर्ष 2017 में स्वर्गवास हो गया था. आरोपी की पढ़ाई नर्सरी से 12वीं तक कोटा राजस्थान में हुई. इसके बाद आरोपी स्नातक की पढ़ाई भोपाल तथा MBA की पढ़ाई बेंगलुरु से की. आरोपी गुड़गांव और बेंगलुरु स्थित कंपनी में करीब 10 साल कर एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत भी रहा है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.