नई दिल्ली/नोएडा: मैट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लड़कियों से ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयोग मोबाइल बरामद किया है. आरोपी खुद को एक कंपनी का मैनेजर बताकर पहले लड़कियों व महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता था. फिर उसके बाद लड़कियों को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी से उनसे कीमती सामान, मोबाइल व जूते आदि की शॉपिंग करता है तथा रुपयों की ठगी करता था.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट पर लड़कियों को झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी की पहचान राहुल चतुर्वेदी के रूप में हुई है, जो लखनऊ का रहने वाला है. वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मैट्रोमोनियल वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल में खुद को एक कंपनी का रीजनल मैनेजर बताकर अलग-अलग लड़कियों से संपर्क करता था. फिर उनके मोबाइल नंबर पर उनसे बात कर उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर धोखाधड़ी करता था.
इसके साथ ही आरोपी उनसे कीमती मोबाइल व अन्य सामान और रुपए की भी ठगी करता था. फिलहाल में एक युवती से आरोपी ने ₹200000 नगद और एक आईफोन धोखाधड़ी की. इसके बाद पीड़ित युवती ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक करीब 16 से 17 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है.
आरोपी का निजी विवरण: आरोपी राहुल चतुर्वेदी (उम्र 39 वर्ष) लखनऊ का रहने वाला है, जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहा है. आरोपी के पिता रिटायर्ड कर्नल थे, जिनका वर्ष 2017 में स्वर्गवास हो गया था. आरोपी की पढ़ाई नर्सरी से 12वीं तक कोटा राजस्थान में हुई. इसके बाद आरोपी स्नातक की पढ़ाई भोपाल तथा MBA की पढ़ाई बेंगलुरु से की. आरोपी गुड़गांव और बेंगलुरु स्थित कंपनी में करीब 10 साल कर एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत भी रहा है.
ये भी पढ़ें: