नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को अलौदा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दादरी पुलिस ने भी सामाजिक सौहार्द को खराब करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर वायरल करने वाले एक आरोपी को तहसील के पास से गिरफ्तार किया है.
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते पुलिस जगह-जगह चैकिंग कर रही है. इसके साथ ही दर्ज मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष टीम में गठित की गई है. ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है जो काफी समय से फरार चल रहे थे.
दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि 20 मई को पीड़ित के द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने पीड़ित की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है. शिकायत के आधार पर दनकौर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद दनकौर पुलिस ने 1 जून को लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से अलोंदा पुलिया के पास से आरोपी लोकेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दनकौर थाना क्षेत्र के ठसराना गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें : डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, उम्र कैद के दौरान पैरोल से हुआ था फरार
वहीं, दूसरी तरफ, दादरी पुलिस ने सामाजिक सौहार्द को खराब करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर वायरल करने वाले आरोपी बोड़ाकी गांव निवासी तुषार भाटी को जीटी रोड तहसील के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के द्वारा सामाजिक सौहार्द को खराब करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर वायरल की गई थी. जिसका दादरी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस ने लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार