नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित एक बाजार में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित और अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर दिव्या काकरान के पति के गले से चेन छीनने के बाद फरार हुए दो बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 113 की पुलिस ने एफएनजी रोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अन्य एक आरोपी अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है.
मुठभेड़ और गिरफ्तारी: पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट और ऋषभ हैं. दोनों ने एफएनजी रोड पर पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद मुठभेड़ में घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, लूटी गई चेन, और लूट के सामान को बेचकर प्राप्त 35,200 रुपये नकद, और एक स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद की है.
कई घटनाओं का खुलासा: एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि बदमाश 26 नवंबर को सेक्टर 27 में चैन स्नैचिंग की कई घटनाओं में शामिल थे. बदमाश स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देते थे.
यह भी पढ़ें- नोएडा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाला बीबीए का छात्र गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
बदमाशों का आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार किए गए नरेश एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि ऋषभ के खिलाफ लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं. उनके पास से सात मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिसमें से एक आईफोन थाना सेक्टर 113 से छीना गया था.
आगे की कार्रवाई: पुलिस अब फरार तीसरे साथी आकाश की तलाश कर रही है. इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में चिंता का माहौल बना दिया है, लेकिन पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से लोगों में कुछ राहत महसूस हुई है. पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, कई वारदातों में पुलिस को थी तलाश