ETV Bharat / state

नोएडा के इन सेक्टर्स में शुरू हुई सरफेस पार्किंग की सुविधा, 10 रुपये से 1500 रुपये तक है चार्ज - surface parking in sector 35 noida

Noida Surface Parking: बढ़ती गाड़ियों की संख्या देख नोएडा प्राधिकरण ने शहर को 5 क्लस्टरों में बांटा है तीन क्लस्टरों में सरफेस पार्किंग का संचालन किया जायेगा. इन जगहों पर गाड़ी खड़ी करने के लिए चार्ज भी देना होगा.

नोएडा से काम की ख़बर
नोएडा से काम की ख़बर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 10:48 AM IST

सरफेस पार्किंग के लिए प्राधिकरण ने लगाया चार्ज

नई दिल्ली/नोए़डा: नोएडा में गाड़ियों के पार्किंग के लिए जगह नहीं है लेकिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड टूट रहा है, इस साल की शुरुआती 2 महीनों में ही 40 हजार वाहनों की रजिस्ट्रेशन हो चुका है. ऐसे में वाहनों की पार्किंग नोएडा में एक बड़ी समस्या बनने जा रही है. आरटीओ के अनुसार नोएडा में इस समय कुल 9655637 वाहन रजिस्टर्ड है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने शहर को पांच क्लस्टरों में बांटा है और तीन क्लस्टरों में सरफेस पार्किंग संचालन की व्यवस्था तय कर दी है. इन जगहों पर अब वाहनो को खड़ा करने के लिए प्राधिकरण की तय की गई दरों पर पार्किंग चार्ज देना होगा. अधिकारियों का कहना है कि इससे शहर की सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों से और जाम से निजात मिलेगी.

नोएडा प्राधिकरण ने तीन क्लस्टरों में सरफेस पार्किंग रेट तय किये :

प्राधिकरण ने क्लस्टर-1 के तहत सेक्टर-2, 6, 8, 15, 16, 25, 27, 29, 30, 41, 50, 51, 61 और 64 में पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया है. कॉन्ट्रैक्ट एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को दिया गया है. वहीं क्लस्टर-3 के अंतर्गत सेक्टर-33, 54, 57, 58, 59, 60, 125, 126, 127, 132, 135, 144 में भी पार्किंग शुरू हो गई है. इस क्लस्टर का कॉन्ट्रैक्ट एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को दिया गया है. इसके अलावा क्लस्टर-8 के तहत सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 94, 104 और 120 में नई पार्किंग शुरू हुई है. इसका कांट्रेक्ट आयुष पार्किंग सर्विस को दिया गया है.

पार्किंग का समय और दाम : प्राधिकरण ने पार्किंग की दरें और पार्किंग समय के बारे में रेट भी तय कर दिया है. टू व्हीलर वाहनों को पहले 2 घंटे के लिए 10 रुपये, इसके बाद अतिरिक्त घंटे के लिए 5 रुपये और पूरे दिन के लिए 40 रुपये और मासिक शुल्क 500 रेट तय किया गया है. चार पहिया वाहनों के लिए पहले 2 घंटे के लिए 20 रुपये अतिरिक्त घंटे के लिए 10 रुपये पूरे दिन के लिए 80 और मासिक रूप में 1500 रुपये रेट तय किया गया है.

ये भी पढ़ें- पानी और सीवर के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज

बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों के लिए पहले 2 घंटे के लिए 40 रुपये, अतिरिक्त घंटे के लिए 20 रुपये, पूरे दिन के लिए 200 रुपये रेट तय किया गया है. भारी वाहनों के लिए कोई मासिक शुल्क जारी नहीं किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि अभी दो पार्किंग कलस्टरों का टेंडर प्रक्रिया में है, जिसे पूरा करते हुए जल्द ही पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-DU की छात्राओं के लिए बनेगा एक हजार बेड का छात्रावास, निर्भया फंड से 272 करोड़ होगा जारी

सरफेस पार्किंग के लिए प्राधिकरण ने लगाया चार्ज

नई दिल्ली/नोए़डा: नोएडा में गाड़ियों के पार्किंग के लिए जगह नहीं है लेकिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड टूट रहा है, इस साल की शुरुआती 2 महीनों में ही 40 हजार वाहनों की रजिस्ट्रेशन हो चुका है. ऐसे में वाहनों की पार्किंग नोएडा में एक बड़ी समस्या बनने जा रही है. आरटीओ के अनुसार नोएडा में इस समय कुल 9655637 वाहन रजिस्टर्ड है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने शहर को पांच क्लस्टरों में बांटा है और तीन क्लस्टरों में सरफेस पार्किंग संचालन की व्यवस्था तय कर दी है. इन जगहों पर अब वाहनो को खड़ा करने के लिए प्राधिकरण की तय की गई दरों पर पार्किंग चार्ज देना होगा. अधिकारियों का कहना है कि इससे शहर की सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों से और जाम से निजात मिलेगी.

नोएडा प्राधिकरण ने तीन क्लस्टरों में सरफेस पार्किंग रेट तय किये :

प्राधिकरण ने क्लस्टर-1 के तहत सेक्टर-2, 6, 8, 15, 16, 25, 27, 29, 30, 41, 50, 51, 61 और 64 में पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया है. कॉन्ट्रैक्ट एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को दिया गया है. वहीं क्लस्टर-3 के अंतर्गत सेक्टर-33, 54, 57, 58, 59, 60, 125, 126, 127, 132, 135, 144 में भी पार्किंग शुरू हो गई है. इस क्लस्टर का कॉन्ट्रैक्ट एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को दिया गया है. इसके अलावा क्लस्टर-8 के तहत सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 94, 104 और 120 में नई पार्किंग शुरू हुई है. इसका कांट्रेक्ट आयुष पार्किंग सर्विस को दिया गया है.

पार्किंग का समय और दाम : प्राधिकरण ने पार्किंग की दरें और पार्किंग समय के बारे में रेट भी तय कर दिया है. टू व्हीलर वाहनों को पहले 2 घंटे के लिए 10 रुपये, इसके बाद अतिरिक्त घंटे के लिए 5 रुपये और पूरे दिन के लिए 40 रुपये और मासिक शुल्क 500 रेट तय किया गया है. चार पहिया वाहनों के लिए पहले 2 घंटे के लिए 20 रुपये अतिरिक्त घंटे के लिए 10 रुपये पूरे दिन के लिए 80 और मासिक रूप में 1500 रुपये रेट तय किया गया है.

ये भी पढ़ें- पानी और सीवर के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज

बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों के लिए पहले 2 घंटे के लिए 40 रुपये, अतिरिक्त घंटे के लिए 20 रुपये, पूरे दिन के लिए 200 रुपये रेट तय किया गया है. भारी वाहनों के लिए कोई मासिक शुल्क जारी नहीं किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि अभी दो पार्किंग कलस्टरों का टेंडर प्रक्रिया में है, जिसे पूरा करते हुए जल्द ही पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-DU की छात्राओं के लिए बनेगा एक हजार बेड का छात्रावास, निर्भया फंड से 272 करोड़ होगा जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.