नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अधिकांश पूरा हो चुका है. यहां से पहली पैसेंजर फ्लाइट अप्रैल 2025 में उड़ान भरेगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के सीओओ किरण जैन ने गुरुवार को साइट विजिट के बाद एयरपोर्ट के स्टेटस के बारे में बताया. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
दरअसल, इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 2 वर्ष पहले शुरू हुआ था. तब यहां से पहले पैसेंजर फ्लाइट की उड़ान का समय 28 सितंबर 2024 रखा गया था. नोएडा एयरपोर्ट का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कार्य आगे बढ़ रहा है, लेकिन ग्लोबल सप्लाई चैन प्रभावित होने से निर्माण कार्य में देरी हुई. जिससे उड़ाने शुरू होने का का समय आगे बढ़ाना पड़ा. अब यहां से उड़ने अप्रैल 2025 से शुरू होंगी.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीओओ किरण जैन ने बताया कि रनवे पर डामर का कार्य पूरा हो चुका है. इसकी टेस्टिंग भी की जा चुकी है. रनवे मार्किंग, एप्रोच लाइट और एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग पर कार्य चल रहा है. फेसिंग साइड और छत का काम भी चल रहा है. जबकि, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम का इंस्टॉलेशन भी पूरा होने वाला है. फ्लाइट फीलिंग सर्विसेस, ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सहित प्रमुख एयरो कंसेशंस पर काम पूरा हो गया है.
वहीं, रिटेल, डाइनिंग लाउज, ड्यूटी फ्री और होटल के लिए नॉन-एयरो कंसेसंश पर भी हस्ताक्षर हो चुके हैं. चेक-इन-कियोस्क, सेल्फ सर्विस, बैग ड्राप और ई गेट की टेस्टिंग की जा रही है. एयर फील्ड लाइटिंग, पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे ऑपरेशनल और मेंटिनेस सर्विस के लिए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं.
बता दें, नोएडा एयरपोर्ट का विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जो यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (AG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इस एयरपोर्ट के बन जाने से गौतम बुद्ध नगर सहित एनसीआर, हरियाणा, यूपी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों को भी लाभ मिलेगा. इस एयरपोर्ट से यातायात कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए आसपास के कई राज्यों से हाईवे को एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा.