सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के राज्य सहकारी बैंक की नौहराधार शाखा में इसी माह सामने आए बहुचर्चित करोड़ों रुपये के बैंक घोटाले के मामले की जांच के लिए अब पुलिस विभाग की साइबर टीम ने भी डेरा डाल लिया है. साइबर टीम भी नौहराधार पहुंच गई है और तकनीकी आधार पर इस सारे गड़बड़झाले को खंगालने में जुट गई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच संगड़ाह पुलिस थाना के एसएचओ बृज लाल मेहता के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है. इसके साथ-साथ एसआईटी को ऑडिट रिपोर्ट का भी इंतजार है. फिलहाल बैंक प्रबंधन द्वारा इस पूरे मामले को लेकर ऑडिट करवाया जा रहा है.
आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
सूत्रों के अनुसार इसी बीच साइबर टीम भी कम्प्यूटर इत्यादि से तकनीकी आधार पर इस पूरे घोटाले में अनियमितताओं को लेकर जांच में जुट चुकी है. उधर 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद मामले के आरोपी निलंबित सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश देकर सेंट्रल जेल नाहन भेज दिया है.
सहकारी बैंक में करोड़ों का घोटाला
बता दें कि बैंक प्रबंधन की तरफ प्रारंभिक जांच के मुताबिक 4 करोड़ 2 लाख रुपये के घोटाले को लेकर संगड़ाह पुलिस थाना में आरोपी सहायक प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया. इसके बाद प्रबंधन ने आरोपी को निलंबित कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा द्वारा जांच के लिए एसआईटी गठित की गई. इसके बाद गत 25 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
अब तक 7 कर्मचारी सस्पेंड, 10 को नोटिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो ऑडिट रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह सामने आ सकेगा कि इस पूरे घोटाले में कौन-कौन शामिल हैं. ऐसे में मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है. बैंक प्रबंधन द्वारा मामले में अब तक कुल 7 कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा चुका है, जबकि 10 को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. साथ ही पूरा स्टाफ शाखा से ट्रांसफर किया गया है. प्रबंधन की तरफ से उपभोक्ताओं को भी आश्वस्त किया गया है कि नियमों के मुताबिक टाइम बाउंड में उनकी राशि को लौटाया जाएगा.
एसआईटी के प्रभारी एवं संगड़ाह थाना के एसएचओ बृज लाल मेहता ने साइबर टीम के पहुंचने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, "शुक्रवार को यह टीम जांच के लिए यहां पहुंची है. आरोपी सहायक प्रबंधक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल ऑडिट रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है."