ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में काली कमाई नहीं खपा पाएंगे नेता, AI तकनीक से हर ट्रांजेक्शन पर नजर रखेगा आयकर विभाग - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा (Lok sabha election 2024) कर दी है. वहीं, इनकम टैक्स विभाग ने वाराणसी को 22 जिलों का नोडल केंद्र बनाया है. इस केंद्र से पूरे पूर्वांचल के खातों पर नजर रखी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 4:36 PM IST

वाराणसी : आयकर विभाग ने 22 जिलों का नोडल केंद्र बनाया है, जहां से पूरे पूर्वांचल के खातों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए बाकायदा आधुनिक एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. यह तकनीक हर बड़े ट्रांजेक्शन पर नजर रखेगी. इसके साथ ही विशेष टीमों के जरिए उम्मीदवार व अन्य लोगों के आय-व्यय के ब्यौरे पर भी नजर रखा जाएगा. देश में आचार संहिता लागू होने के साथ ही इलेक्शन कमीशन ने हर चीज का खर्च निर्धारित कर दिया है. एक फिक्स अमाउंट से ज्यादा कोई भी प्रत्याशी पैसे नहीं खर्च कर सकेगा. इनके खर्चों पर वाराणसी जिला निर्वाचन की टीम नजर रखेगी.



निगरानी के लिए टीमें की जा रही हैं तैयार : वाराणसी सहित पूर्वांचल में लगने वाले जिलों में होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन की टीमें तैयारी कर रही हैं. मतदाताओं से जुड़ी समस्या से लेकर आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों तक की जानकारी पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए अलग टीमों का गठन किया गया है. वहीं, इस चुनाव में यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि कौन सा प्रत्याशी कितने रुपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर रहा है और किन-किन मदों में खर्च कर रहा है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने स्टेट वाइज खर्च को लेकर एक लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश में प्रति प्रत्याशी 95 लाख अधिकतम खर्च निर्धारित किया गया है.


एआई से बैंक ट्रांजेक्शन पर रखी जा रही नजर : अपर आयुक्त निदेशक (इन्वेस्टिगेशन) अतुल कुमार पांडेय का कहना है कि आयकर अधिकारी विश्वजीत मुखर्जी को वाराणसी का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, चंदौली, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और अंबेडकरनगर में भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही विशेष टीम भी तैयार की गई है, जो प्रत्याशियों के बैंक खातों पर नजर रखेगी. हर बड़े ट्रांजैक्शन पर एआई तकनीक से निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए विभाग ने स्पेशन विंग तैयार की है.

95 लाख से अधिक नहीं खर्च कर सकते प्रत्याशी : ऐसे में वाराणसी निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशियों के हर खर्चे पर अब नजर रख रहे हैं. प्रत्याशियों को 95 लाख से अधिक नहीं खर्च करना है. इसके साथ ही पंडाल आदि पर किए गए खर्चे का भी ब्यौरा देना होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम का कहना है कि खर्च का ब्यौरा हर प्रत्याशी को देना होगा. जो गाइडलाइन चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई है, उसका पालन करना होगा. नियमों से बाहर जाकर चुनावी पोस्टर और पंफलेट का भी प्रकाशन नहीं होगा. अगर ऐसा होता है तो दोषी को 6 महीने का कारावास और आर्थिक दंड भुगतना होगा. पोस्टर आदि में प्रकाशक का नाम व पता लिखा जाना भी जरूरी होगा.

फेक कंटेंट पर हो रही निगरानी : लोकसभा चुनाव 2024 में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक कंटेंट पर रोक लगाने के लिए एआई का भी प्रयोग किया जाएगा. चुनाव आते ही प्रतिद्वंदी पार्टियों की तरफ से अलग-अलग माध्यमों से डीप फेक वीडियो और अन्य तरीकों से फेक चीजें फैलाई जाती हैं. ऐसा ही डर इस बार भी है. ऐसे में इन चीजों पर रोक लगाने के लिए एआई की मदद से इन कंटेंट पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही टीमों का गठन कर प्रत्याशियों के खर्चों पर एआई की मदद से नजर रखी जाएगी. इसके लिए आयोग की टीमें को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. क्यूआरटी टीमों का गठन कर हाई प्रोफाइन प्रत्याशियों के भी खर्चों पर नजर रखी जाएगी.



9 क्यूआरटी टीमों का गठन : इसके साथ ही आयकर विभाग के द्वारा भी 9 क्यूआरटी टीमों का भी गठन किया गया है, जो मंडल के नौ जिलों पर निगाह रखेंगी. आयकर विभाग के उपायुक्त देवेंद्रदत्त यादव ने बताया कि, चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग 9 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें वाराणसी सहित कुल 9 जिलों की कमान संभालेंगी. इसके साथ ही पूर्वांचल के हाई प्रोफाइल नामों पर भी इन टीमों की नजर रहेगी. खासकर उनके पैसों के लेन-देन पर ध्यान रखा जाएगा. इस चुनाव में एआई का उपयोग भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा.



किन सामग्रियों पर कितना खर्च? : अब बात करते हैं चुनाव आयोग की तरफ से किन सामग्रियों पर कितना खर्च तय किया गया है, जिससे अधिक प्रत्याशी खर्च नहीं कर सकते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को समोसा खिलाने पर 10 रुपये प्रति पीस, लौंग लता के लिए 20 रुपये, रसमलाई के लिए 20 रुपये प्रति पीस, एक लीटर पानी के लिए 20 रुपये, साधारण चाय के लिए 10 रुपये और स्पेशल चाय के लिए 20 रुपये प्रति कप जोड़ा जाएगा. वहीं, 100 ग्राम पकौड़ी के लिए 20 रुपये और जलेबी के लिए 25 रुपये का हिसाब रखा गया है. इसके साथ ही 15 रुपये प्रति किलोमीटर मिनी व्हीकल, 22.50 रुपये लग्जरी व्हीकल की छूट दी गई है.


यह भी पढ़ें : एआर रहमान का कारनामा, दिवंगत गायकों की आवाज को AI तकनीक से किया जिंदा, फैंस बोले- वाह गुरु वाह

यह भी पढ़ें : AI Godfather : AI तकनीक के खतरों के बारे में चेताने के लिए 'एआई के गॉडफादर' ने Google छोड़ा

वाराणसी : आयकर विभाग ने 22 जिलों का नोडल केंद्र बनाया है, जहां से पूरे पूर्वांचल के खातों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए बाकायदा आधुनिक एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. यह तकनीक हर बड़े ट्रांजेक्शन पर नजर रखेगी. इसके साथ ही विशेष टीमों के जरिए उम्मीदवार व अन्य लोगों के आय-व्यय के ब्यौरे पर भी नजर रखा जाएगा. देश में आचार संहिता लागू होने के साथ ही इलेक्शन कमीशन ने हर चीज का खर्च निर्धारित कर दिया है. एक फिक्स अमाउंट से ज्यादा कोई भी प्रत्याशी पैसे नहीं खर्च कर सकेगा. इनके खर्चों पर वाराणसी जिला निर्वाचन की टीम नजर रखेगी.



निगरानी के लिए टीमें की जा रही हैं तैयार : वाराणसी सहित पूर्वांचल में लगने वाले जिलों में होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन की टीमें तैयारी कर रही हैं. मतदाताओं से जुड़ी समस्या से लेकर आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों तक की जानकारी पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए अलग टीमों का गठन किया गया है. वहीं, इस चुनाव में यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि कौन सा प्रत्याशी कितने रुपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर रहा है और किन-किन मदों में खर्च कर रहा है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने स्टेट वाइज खर्च को लेकर एक लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश में प्रति प्रत्याशी 95 लाख अधिकतम खर्च निर्धारित किया गया है.


एआई से बैंक ट्रांजेक्शन पर रखी जा रही नजर : अपर आयुक्त निदेशक (इन्वेस्टिगेशन) अतुल कुमार पांडेय का कहना है कि आयकर अधिकारी विश्वजीत मुखर्जी को वाराणसी का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, चंदौली, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और अंबेडकरनगर में भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही विशेष टीम भी तैयार की गई है, जो प्रत्याशियों के बैंक खातों पर नजर रखेगी. हर बड़े ट्रांजैक्शन पर एआई तकनीक से निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए विभाग ने स्पेशन विंग तैयार की है.

95 लाख से अधिक नहीं खर्च कर सकते प्रत्याशी : ऐसे में वाराणसी निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशियों के हर खर्चे पर अब नजर रख रहे हैं. प्रत्याशियों को 95 लाख से अधिक नहीं खर्च करना है. इसके साथ ही पंडाल आदि पर किए गए खर्चे का भी ब्यौरा देना होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम का कहना है कि खर्च का ब्यौरा हर प्रत्याशी को देना होगा. जो गाइडलाइन चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई है, उसका पालन करना होगा. नियमों से बाहर जाकर चुनावी पोस्टर और पंफलेट का भी प्रकाशन नहीं होगा. अगर ऐसा होता है तो दोषी को 6 महीने का कारावास और आर्थिक दंड भुगतना होगा. पोस्टर आदि में प्रकाशक का नाम व पता लिखा जाना भी जरूरी होगा.

फेक कंटेंट पर हो रही निगरानी : लोकसभा चुनाव 2024 में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक कंटेंट पर रोक लगाने के लिए एआई का भी प्रयोग किया जाएगा. चुनाव आते ही प्रतिद्वंदी पार्टियों की तरफ से अलग-अलग माध्यमों से डीप फेक वीडियो और अन्य तरीकों से फेक चीजें फैलाई जाती हैं. ऐसा ही डर इस बार भी है. ऐसे में इन चीजों पर रोक लगाने के लिए एआई की मदद से इन कंटेंट पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही टीमों का गठन कर प्रत्याशियों के खर्चों पर एआई की मदद से नजर रखी जाएगी. इसके लिए आयोग की टीमें को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. क्यूआरटी टीमों का गठन कर हाई प्रोफाइन प्रत्याशियों के भी खर्चों पर नजर रखी जाएगी.



9 क्यूआरटी टीमों का गठन : इसके साथ ही आयकर विभाग के द्वारा भी 9 क्यूआरटी टीमों का भी गठन किया गया है, जो मंडल के नौ जिलों पर निगाह रखेंगी. आयकर विभाग के उपायुक्त देवेंद्रदत्त यादव ने बताया कि, चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग 9 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें वाराणसी सहित कुल 9 जिलों की कमान संभालेंगी. इसके साथ ही पूर्वांचल के हाई प्रोफाइल नामों पर भी इन टीमों की नजर रहेगी. खासकर उनके पैसों के लेन-देन पर ध्यान रखा जाएगा. इस चुनाव में एआई का उपयोग भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा.



किन सामग्रियों पर कितना खर्च? : अब बात करते हैं चुनाव आयोग की तरफ से किन सामग्रियों पर कितना खर्च तय किया गया है, जिससे अधिक प्रत्याशी खर्च नहीं कर सकते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को समोसा खिलाने पर 10 रुपये प्रति पीस, लौंग लता के लिए 20 रुपये, रसमलाई के लिए 20 रुपये प्रति पीस, एक लीटर पानी के लिए 20 रुपये, साधारण चाय के लिए 10 रुपये और स्पेशल चाय के लिए 20 रुपये प्रति कप जोड़ा जाएगा. वहीं, 100 ग्राम पकौड़ी के लिए 20 रुपये और जलेबी के लिए 25 रुपये का हिसाब रखा गया है. इसके साथ ही 15 रुपये प्रति किलोमीटर मिनी व्हीकल, 22.50 रुपये लग्जरी व्हीकल की छूट दी गई है.


यह भी पढ़ें : एआर रहमान का कारनामा, दिवंगत गायकों की आवाज को AI तकनीक से किया जिंदा, फैंस बोले- वाह गुरु वाह

यह भी पढ़ें : AI Godfather : AI तकनीक के खतरों के बारे में चेताने के लिए 'एआई के गॉडफादर' ने Google छोड़ा

Last Updated : Mar 23, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.