नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 1 नवंबर यानी दिवाली तक पानी सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, दिवाली तक जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है, उनमें पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और एनडीएमसी का क्षेत्र शामिल है.
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, भागीरथी और सोनिया विहार जल संयंत्र अब 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक अस्थायी रूप से कच्चे पानी के लिए यमुना पर निर्भर हैं. लेकिन, यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा अधिक होने की वजह से इसे उपचारित करना मुश्किल है. इसलिए, भागीरथी और सोनिया विहार में उत्पादन क्षमता को 30 प्रतिशत तक कम किया गया है. दिल्ली जल बोर्ड ने इसके लिए खेद भी जताया है.
!!WATER ALERT!!
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) October 27, 2024
Due to maintenance on the Upper Ganga Canal, Bhagirathi and Sonia Vihar WTPs are operating at 30% capacity, relying temporarily on the Yamuna. Water supply may be affected till November 1, 2024 in following areas. We regret the inconvenience. #DJB #ALERT #UPDATE pic.twitter.com/lJpk8LgpKO
इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई: दिल्ली में गर्मी के मौसम में अधिकतर इलाकों में पानी की किल्लत रही. अब मौसम में बदलाव के बावजूद राजधानी में लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंद नगरी, शहादरा, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, कोंडली, दल्लूपुरा, यमुना विहार, जाफराबाद, झिलमिल, मंडावली, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, विवेक विहार, कड़कड़डूमा, जगतपुरी, शालीमार पार्क, कृष्णा नगर, पटपड़गंज, प्रीत विहार, विश्वकर्मा पार्क, ललिता पार्क, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलीटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिणपुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, ग्रेटर कैलाश नार्थ, मालवीय नगर, डीयर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवास पुरी, ग्रेटर कैलाश साउथ, छतरपुर के अलावा एनडीएमसी से जुड़े इलाके शामिल हैं.
जल बोर्ड की लोगों से खास अपील: जल बोर्ड ने कहा कि दिल्ली के 60 से ज्यादा इलाकों में 1 नवंबर तक पानी की सप्लाई नहीं होगी. जल बोर्ड ने सलाह दी है कि इन इलाकों के लोग जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर कर लें. साथ ही जल बोर्ड ने कुछ टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर कॉल कर वाटर टैंकर मंगा सकते हैं.
वाटर टैंकर के लिए इन नंबरों पर करें फोन:
- सरिता विहार/ओखला: 26388976
- आई पी पुलिस स्टेशन - 23370911/23378761
- मंडावली- 22727812
- गिरि नगर- 26473720
- आरके पुरम- 26193218
- ग्रेटर कैलाश- 29234746
- जल सदन- 29819035/29814106
- छतरपुर (कुतुब)- 6543702
- वसंत कुंज- 26137216
- सेंट्र कंट्रोल रूम- 1916/23538495
- केंद्रीय नियंत्रण कक्ष : 1916/23527679/23634469/1800117118 (सभी क्षेत्रों के लिए)
बीते मई-जून में दिल्ली ने झेला था जल संकट: बता दें कि इसी साल मई-जून में राजधानी दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई होती है, वहां हालात समान्य होने तक सिर्फ एक टाइम ही पानी सप्लाई होगी. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद ना करने की अपील भी की गई थी.
ये भी पढ़ें: