ETV Bharat / state

स्कूली शिक्षकों के नहीं होंगे तबादले, मंत्री दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देकर किया इनकार

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूली शिक्षकों के तबादले से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते फिलहाल तबादले करना छात्र हित में नहीं होगा.

No transfer of school teachers
स्कूली शिक्षकों के नहीं होंगे तबादले
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 11:22 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 10:05 AM IST

स्कूली शिक्षकों के नहीं होंगे तबादले

कोटा. भारतीय जनता पार्टी की नवगठित सरकार ने प्रदेश में तबादलों पर बैन हटाने की घोषणा की है. ऐसे में 10 से लेकर 20 फरवरी के बीच में तबादले के आदेश प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में जारी किए. जिसके बाद तबादले के लिए इच्छुक सरकारी कर्मचारियों ने ट्रांसफर के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी. हालांकि इसी बीच सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े वर्ग स्कूली शिक्षकों को एक झटका जरूर लगा है. क्योंकि इस विभाग के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्तमान में ट्रांसफर करने पर अनभिज्ञता जता दी है. दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए ट्रांसफर करने से इनकार किया.

मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अभी निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है, इसलिए तबादले करना संभव नहीं है. तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा. इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नहीं किए जाएंगे. परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा. यहां तक की मंत्री दिलावर ने अपने सचिवालय के कक्षा के बाहर भी एक नोटिस चश्पा करवा दिया है कि परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा विभाग में तबादले नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान में तबादलों से हटी रोक, यहां जानें कब तक हो सकेंगे ट्रांसफर

दूसरी तरफ, शिक्षा विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए भी सूचना जारी की गई है. जिसमें मंत्री मदन दिलावर के बयान का हवाला दिया गया है. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के चलते ऐसा करना संभव नहीं होना बताया गया है. इसमें कहा गया है कि तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा. इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नहीं किए जाएंगे. परीक्षा पूरी होने के बाद तबादलों पर विचार किया जाएगा.

स्कूली शिक्षकों के नहीं होंगे तबादले

कोटा. भारतीय जनता पार्टी की नवगठित सरकार ने प्रदेश में तबादलों पर बैन हटाने की घोषणा की है. ऐसे में 10 से लेकर 20 फरवरी के बीच में तबादले के आदेश प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में जारी किए. जिसके बाद तबादले के लिए इच्छुक सरकारी कर्मचारियों ने ट्रांसफर के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी. हालांकि इसी बीच सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े वर्ग स्कूली शिक्षकों को एक झटका जरूर लगा है. क्योंकि इस विभाग के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्तमान में ट्रांसफर करने पर अनभिज्ञता जता दी है. दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए ट्रांसफर करने से इनकार किया.

मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अभी निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है, इसलिए तबादले करना संभव नहीं है. तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा. इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नहीं किए जाएंगे. परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा. यहां तक की मंत्री दिलावर ने अपने सचिवालय के कक्षा के बाहर भी एक नोटिस चश्पा करवा दिया है कि परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा विभाग में तबादले नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान में तबादलों से हटी रोक, यहां जानें कब तक हो सकेंगे ट्रांसफर

दूसरी तरफ, शिक्षा विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए भी सूचना जारी की गई है. जिसमें मंत्री मदन दिलावर के बयान का हवाला दिया गया है. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के चलते ऐसा करना संभव नहीं होना बताया गया है. इसमें कहा गया है कि तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा. इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नहीं किए जाएंगे. परीक्षा पूरी होने के बाद तबादलों पर विचार किया जाएगा.

Last Updated : Feb 9, 2024, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.