ETV Bharat / state

'ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग नहीं, साक्ष्य और सबूत के आधार पर हेमंत सोरेन की हुई गिरफ्तारी'- प्रेम कुमार

बुधवार को झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी न गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले बिहार में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी. अरविंद केजरीवाल को भी ईडी पूछताछ के लिए समन कर रही है. ईडी-सीबीआई की कार्रवाई को लेकर विपक्षा भाजपा पर निशाना साध रही है. मंत्री प्रेम कुमार ने इन आरोपों का खंडन किया है. पढ़ें, विस्तार से.

प्रेम कुमार, मंत्री
प्रेम कुमार, मंत्री
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 8:38 PM IST

प्रेम कुमार, मंत्री.

बेगूसराय: बिहार सरकार के नव नियुक्त मंत्री और भाजपा के काद्दावर नेता प्रेम कुमार ने ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को राजनीतिक दुर्भावना से जुड़ा होने के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि कहीं भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा है. बेगूसराय में प्रेम कुमार ने कहा कि साक्षय और सबूत के आधार पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है.

"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल में हो रही कार्रवाई और बिहार में लालू यादव-तेजस्वी यादव के खिलाफ साक्ष्य और प्रमाण के आधार पर ईडी और सीबीआई काम कर रही है. कोई पोलिटिकल मामला नहीं है."- प्रेम कुमार, मंत्री

राजद के शासन काल में घोटाले हुएः प्रेम कुमार ने कहा कि आरजेडी के शासन काल में हुई चारा घोटाला, दवा घोटाला और अलकतरा घोटाला को पूरी दुनिया जानती है. इस तरह से कहकर वो अपने बातों से पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं. उनकी बातों में दम नहीं है. उनका आरोप निराधार बेबुनियाद है. सारी संस्थाएं साक्ष्य के आधार पर प्रमाण के आधार पर विधि संगत कार्रवाई कर रही है.

बेगूसराय में उपमुखिया की पिटाईः प्रेम कुमार गुरुवार को सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचे थे. जहां उन्होने एंजनी पंचायत में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा की गयी कथित पिटाई से घायल उप मुखिया से मुलाकात की. घायल उप मुखिया भाजपा के ओबीसी मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष हैं. बुधवार को छोड़ाही प्रखंड के एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर पिटाई का आरोप लगा था. उप मुखिया का सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है.

डीएम से कार्रवाई की मांग: प्रेम कुमार ने कहा कि घायल उपमुखिया भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है. स्थानीय मुद्दों को उठाने का काम करते हैं. लोगों ने जिस तरह से कानून को हाथ में लेकर प्रताड़ित किया. उपमुखिया के गले में फांसी का फंदा लगा दिया गया था. कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट करने की जानकारी मिल रही है. मंत्री ने घटना की निंदा करते हुए जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषी पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर आए तेजस्वी, विक्ट्री साइन दिखाकर लोगों का किया अभिवादन

इसे भी पढ़ेंः 'ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाईएगा तो..' तेजस्वी के ED के सामने पेश होने पर बोले मांझी

प्रेम कुमार, मंत्री.

बेगूसराय: बिहार सरकार के नव नियुक्त मंत्री और भाजपा के काद्दावर नेता प्रेम कुमार ने ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को राजनीतिक दुर्भावना से जुड़ा होने के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि कहीं भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा है. बेगूसराय में प्रेम कुमार ने कहा कि साक्षय और सबूत के आधार पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है.

"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल में हो रही कार्रवाई और बिहार में लालू यादव-तेजस्वी यादव के खिलाफ साक्ष्य और प्रमाण के आधार पर ईडी और सीबीआई काम कर रही है. कोई पोलिटिकल मामला नहीं है."- प्रेम कुमार, मंत्री

राजद के शासन काल में घोटाले हुएः प्रेम कुमार ने कहा कि आरजेडी के शासन काल में हुई चारा घोटाला, दवा घोटाला और अलकतरा घोटाला को पूरी दुनिया जानती है. इस तरह से कहकर वो अपने बातों से पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं. उनकी बातों में दम नहीं है. उनका आरोप निराधार बेबुनियाद है. सारी संस्थाएं साक्ष्य के आधार पर प्रमाण के आधार पर विधि संगत कार्रवाई कर रही है.

बेगूसराय में उपमुखिया की पिटाईः प्रेम कुमार गुरुवार को सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचे थे. जहां उन्होने एंजनी पंचायत में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा की गयी कथित पिटाई से घायल उप मुखिया से मुलाकात की. घायल उप मुखिया भाजपा के ओबीसी मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष हैं. बुधवार को छोड़ाही प्रखंड के एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर पिटाई का आरोप लगा था. उप मुखिया का सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है.

डीएम से कार्रवाई की मांग: प्रेम कुमार ने कहा कि घायल उपमुखिया भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है. स्थानीय मुद्दों को उठाने का काम करते हैं. लोगों ने जिस तरह से कानून को हाथ में लेकर प्रताड़ित किया. उपमुखिया के गले में फांसी का फंदा लगा दिया गया था. कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट करने की जानकारी मिल रही है. मंत्री ने घटना की निंदा करते हुए जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषी पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर आए तेजस्वी, विक्ट्री साइन दिखाकर लोगों का किया अभिवादन

इसे भी पढ़ेंः 'ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाईएगा तो..' तेजस्वी के ED के सामने पेश होने पर बोले मांझी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.