रांची: 28 फरवरी को राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को देखते हुए राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले रूट लाइन पर नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
आदेश जारी
इस संबंध में रांची के अनुमंडल दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. रांची एयरपोर्ट से सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपने निजी कार्य के लिए किसी भी प्रकार की हवाई वस्तु का उपयोग नहीं करेगा.
किस पर लगाया गया प्रतिबंध?
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि माननीय राष्ट्रपति के रांची आगमन की सुरक्षा के मद्देनजर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सेंट्रल यूनिवर्सिटी मनातू के आसपास ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करें.
इन इलाकों को किया चिन्हित
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, धुर्वा गोलचक्कर से सीटीओ, सीटीओ से ब्लालॉन्ग, गुटुवा से आईटीबीपी, आईटीबीपी से सेंट्रल यूनिवर्सिटी मनातू के 500 मीटर के दायरे में किसी भी छोटी दूरी की हवाई गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा. 28 फरवरी को सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक नो फ्लाइंग जोन की स्थिति जारी रहेगी.
28 फरवरी को रांची आएंगी राष्ट्रपति
गौरतलब है कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को अपने एक दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ रही हैं. राष्ट्रपति रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया जा रहा है. जिस रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा वहां तीन लेयर की सुरक्षा होगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 6 आईपीएस, 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 इंस्पेक्टर के अलावा दो हजार से ज्यादा अतिरिक्त जवान तैनात किये गये हैं.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर अलर्ट हुई रांची पुलिस, आधा दर्जन आईपीएस सहित दो हजार जवानों की तैनाती
यह भी पढ़ें: 28 फरवरी को CUJ का तीसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, तैयारी में जुटा विवि प्रबंधन