ETV Bharat / state

''छत्तीसगढ़ को सुंदर बनाने में नहीं होगा भेदभाव'', नगर निगम, नगर पालिका के कामों की डिप्टी सीएम ने की समीक्षा - Review meeting of urban bodies

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक की. अरुण साव ने नगर निगम और नगर पालिका के अफसरों से विकास कार्यों को लेकर फीड बैक भी लिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि निकायों में जो भी काम स्वीकृत किए गए थे उनकी समीक्षा की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि विकास कार्यों में कहीं रुकावट और देरी नहीं हो.

REVIEW MEETING OF URBAN BODIES
छत्तीसगढ़ को सुंदर बनाने में नहीं होगा भेदभाव (ETV Bharat)

रायपुर: डिप्टी सीएम अरुण साव ने 2 दिनों तक नगरीय निकायों के कामों की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक को लेकर अरुण साव ने कहा कि नगर निगम और नगर पालिका में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ को सुंदर बनाने के लिए जो भी कार्यों की स्वीकृति हुई उसकी समीक्षा की जा रही है. सरकार चाहती है कि विकास के कामों में कोई देरी नहीं हो. बिना किसी भेदभाव के हम विकास कार्यों के लिए नगर निगम और नगर पालिका को विकास की राशि मुहैया कराएंं. हमारी कोशिश है कि नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले.

नगर निगम और नगर पालिका के कामों की समीक्षा: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आने वाले वक्त में हमारी कोशिश है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ विकास की दौड़ में हमेशा आगे रहे. हमारी कोशिश है कि लोगों को नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई के साथ साथ पीने का साफ पानी और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो. डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. किसी भी तरह का भेदभाव जनता के साथ नहीं होगा ये विश्वास दिलाते हैं.

2 दिनों में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक हुई है. कल हमने नगर निगम और नगर पालिका की समीक्षा की थी. आज हमने राज्य के सभी पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की. निकायों में जो विकास कार्य स्वीकृत हुए थे उनकी समीक्षा की. राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद हमने बिना किसी भेदभाव के राशि उपलब्ध कराई ताकि हमारे शहर सुसज्जित, स्वच्छ और सुंदर बनें. इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है और आज हमने इसकी समीक्षा की.: अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

कांग्रेस भेदभाव का लगाती रही है आरोप: कांग्रेस पार्टी कई बार ये आरोप लगा चुकी है कि जहां जहां कांग्रेस नगर निगम और नगर पालिका में काबिज है वहां राशि खर्च करने के नाम पर भेदभाव सरकार की ओर से किया जा रहा है. बीते दिनों कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी विकास कार्यों में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया था. ज्योत्सना महंत ने कहा था कि आज भी कोरबा में जनता मदद के लिए मंत्री के पास नहीं बल्कि हमारे ज्यादा पहुंचते हैं.

गिरौदपुरी से निकलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा में दिल्ली के नेता भी होंगे शामिल: ज़रिता लैतफलांग - Congress Nyay Yatra
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा-बीजेपी के शासनकाल में आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार
Kondagaon News: कोंडागांव में जिला पंचायत सीईओ पर कार्रवाई की मांग, जिला पंचायत सदस्यों ने दिया धरना

रायपुर: डिप्टी सीएम अरुण साव ने 2 दिनों तक नगरीय निकायों के कामों की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक को लेकर अरुण साव ने कहा कि नगर निगम और नगर पालिका में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ को सुंदर बनाने के लिए जो भी कार्यों की स्वीकृति हुई उसकी समीक्षा की जा रही है. सरकार चाहती है कि विकास के कामों में कोई देरी नहीं हो. बिना किसी भेदभाव के हम विकास कार्यों के लिए नगर निगम और नगर पालिका को विकास की राशि मुहैया कराएंं. हमारी कोशिश है कि नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले.

नगर निगम और नगर पालिका के कामों की समीक्षा: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आने वाले वक्त में हमारी कोशिश है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ विकास की दौड़ में हमेशा आगे रहे. हमारी कोशिश है कि लोगों को नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई के साथ साथ पीने का साफ पानी और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो. डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. किसी भी तरह का भेदभाव जनता के साथ नहीं होगा ये विश्वास दिलाते हैं.

2 दिनों में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक हुई है. कल हमने नगर निगम और नगर पालिका की समीक्षा की थी. आज हमने राज्य के सभी पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की. निकायों में जो विकास कार्य स्वीकृत हुए थे उनकी समीक्षा की. राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद हमने बिना किसी भेदभाव के राशि उपलब्ध कराई ताकि हमारे शहर सुसज्जित, स्वच्छ और सुंदर बनें. इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है और आज हमने इसकी समीक्षा की.: अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

कांग्रेस भेदभाव का लगाती रही है आरोप: कांग्रेस पार्टी कई बार ये आरोप लगा चुकी है कि जहां जहां कांग्रेस नगर निगम और नगर पालिका में काबिज है वहां राशि खर्च करने के नाम पर भेदभाव सरकार की ओर से किया जा रहा है. बीते दिनों कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी विकास कार्यों में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया था. ज्योत्सना महंत ने कहा था कि आज भी कोरबा में जनता मदद के लिए मंत्री के पास नहीं बल्कि हमारे ज्यादा पहुंचते हैं.

गिरौदपुरी से निकलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा में दिल्ली के नेता भी होंगे शामिल: ज़रिता लैतफलांग - Congress Nyay Yatra
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा-बीजेपी के शासनकाल में आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार
Kondagaon News: कोंडागांव में जिला पंचायत सीईओ पर कार्रवाई की मांग, जिला पंचायत सदस्यों ने दिया धरना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.