रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव निष्क्रिय वर्सेस सक्रिय के बीच हो रहा है.
आकाश शर्मा ने परिवार के साथ किया मतदान: रायपुर दक्षिण के बूथ क्रमांक 51 में वोट डालने के बाद आकाश शर्मा ने अपने परिवार के साथ वोट की स्याही लगी उंगली को दिखाकर फोटो भी खिंचाया. आकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले मतदाताओं से ज्यादा ज्यादा वोट डालने की अपील की.
सक्रिय कैंडिडेट को चुनने की अपील: आकाश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव देश का नहीं बल्कि रायपुर दक्षिण का है. आने वाले चार साल रायपुर दक्षिण के रोड, बिजली, पानी और आपके गली मोहल्ले की समस्याओं को दूर करने वाला चुनाव होगा. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जो सक्रिय है उसे चुनिए, जो आपकी आवाज पर प्रखर होकर बोल सके ऐसे नेता को चुनिए. भाजपा के आरोपों पर आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा के पास बताने को कुछ नहीं है इसलिए सिर्फ झूठी बातें करती है. यहां की जनता सब समझती है.
रायपुर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत: रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, इसे मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.