पटना: बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है. एनडीए में सीटों का बटवारा हो गया है. उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की जा रही है. जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. अब सिंबल भी दिया जा रहा है. आज 25 मार्च को होली की छुट्टी होने के बाद पार्टी के उम्मीदवार सिंबल लेने प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं. किशनगंज सीट से घोषित उम्मीदवार मुजाहिद आलम भी सिंबल लेने पहुंचे.
जदयू ने जीत का दावा कियाः सिंबल लेने के बाद मुजाहिद आलम ने कहा कि -"किशनगंज में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे. उनका कहीं कोई मुकाबला नहीं है. किशनगंज में एआइएमआइएम के अख्तरुल इमान और कांग्रेस के सीटिंग सांसद जावेद आलम भी मैदान में होंगे. जावेद आलम का काम लोगों ने देखा है, वहीं अख्तरुल इमान भी लंबे समय से विधायक हैं. उन्हें भी लोग जानते हैं. कोचाधामन से मुझे भी लोगों ने समय दिया था तो जनता पर विश्वास है."
पीएम और सीएम के नाम पर मांगेंगे वोटः एआइएमआइएम के मैदान में उतरने से जदयू को लाभ होगा, महागठबंधन का वोट बंट सकता है इस पर जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम ने जनता एनडीए उम्मीदवार के तौर पर मुझे वोट देगी. किसके चेहरे पर किशनगंज में आप वोट मांगेंगे इस पर मुजाहिद आलम ने कहा एनडीए उम्मीदवार के तौर पर वोट मांगेंगे. स्वाभाविक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के स्तर पर चेहरा है तो वहीं बिहार में नीतीश कुमार चेहरा रहेंगे.
मुजाहिद आलम का राजनीतिक सफरः किशनगंज में इस बार क्या रिजल्ट होगा, इस पर मुजाहिद आलम ने कहा कि उनकी जीत पक्की है. बता दें कि मुजाहिद आलम जदयू के कोचाधामन से विधायक रह चुके हैं. लंबे समय से पार्टी में काम करते रहे हैं. नीतीश कुमार ने 2019 में जिस उम्मीदवार पर दांव लगाया था, उनकी मौत हो गई है. उनके स्थान पर इस बार मुजाहिद आलम को मौका दिया गया है.
जेडीयू उम्मीदवारों की सूची: जेडीयू ने शिवहर से लवली आनंद को कैंडिडेट बनाया है. वह हाल ही में जेडीयू में शामिल हुईं थी. वहीं सिवान और सीतामढ़ी से निवर्तमान सांसदों को बेटिकट कर दिया गया है. सिवान से विजयलक्ष्मी देवी और सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट मिला है. बाल्मीकि नगर से सुनील कुमार, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत, किशनगंज से मुजाहिद आलम, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, मुंगेर से ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को टिकट मिला है.
इसे भी पढ़ेंः 'चुनाव आता है तो कुछ लोग इधर-उधर होते हैं'- पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर बोले, श्रवण कुमार - JDU Leaders Join RJD
इसे भी पढ़ेंः नीतीश की MLA बीमा भारती ने थामी लालू की 'लालटेन', RJD के टिकट पर पूर्णिया से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव - Bima Bharti Joins RJD