ETV Bharat / state

लापता बालक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम, समझाइश के प्रयास जारी - Boy Missing In Jhalawar

झालावाड़ जिले में लापता होने की घटनाएं बढ़ रही है. जिले के गंगधार थाना इलाके में एक कॉलेज छात्रा एक माह से लापता है. पुलिस उसका पता भी नहीं लगा पाई कि मिश्रौली थाना इलाके के एक गांव से स्कूली बालक लापता हो गया. उसका दूसरे दिन भी सुराग नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया.

Boy Missing In Jhalawar
बालक के लापता होने पर नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम (Photo ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 4:39 PM IST

झालावाड़: जिले के मिश्रौली थाना क्षेत्र में काचरियाखेड़ी गांव का 13 वर्षीय बालक दो दिन से लापता है. वह दो दिन पहले स्कूल गया था, उसके बाद वापस नहीं लौटा. नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सिलेगढ़ तिराहे पर जाम लगा दिया.इससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई. सूचना पर मिश्रौली थाना पुलिस और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों समझाइश का प्रयास किया.

मिश्रौली थाना प्रभारी नरेंद्र सुंदरीवाल ने बताया कि बुधवार को काचरियाखेड़ी गांव का सातवीं कक्षा का छात्र कैलाश बागरी विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचा.परिजनों ने छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई थी. इसके बाद बालक की तलाश तेज कर दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि बालक का दूसरे दिन भी सुराग नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सिलेगढ़ तिराहे पर जाम लगा दिया.

पढ़ें: लापता युवती का 18 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, परिजनों ने मिलीभगत का आरोप लगा एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि तहसीलदार की ओर से ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए समझाइश की जा रही है. ग्रामीणों से सहमति बनने के बाद यातायात शुरू करवा दिया जाएगा. बता दें कि जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में करीब एक माह से बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा बीते एक माह से लापता है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है, लेकिन पुलिस अभी तक छात्रा को दस्तयाब नहीं कर पाई है.

झालावाड़: जिले के मिश्रौली थाना क्षेत्र में काचरियाखेड़ी गांव का 13 वर्षीय बालक दो दिन से लापता है. वह दो दिन पहले स्कूल गया था, उसके बाद वापस नहीं लौटा. नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सिलेगढ़ तिराहे पर जाम लगा दिया.इससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई. सूचना पर मिश्रौली थाना पुलिस और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों समझाइश का प्रयास किया.

मिश्रौली थाना प्रभारी नरेंद्र सुंदरीवाल ने बताया कि बुधवार को काचरियाखेड़ी गांव का सातवीं कक्षा का छात्र कैलाश बागरी विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचा.परिजनों ने छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई थी. इसके बाद बालक की तलाश तेज कर दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि बालक का दूसरे दिन भी सुराग नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सिलेगढ़ तिराहे पर जाम लगा दिया.

पढ़ें: लापता युवती का 18 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, परिजनों ने मिलीभगत का आरोप लगा एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि तहसीलदार की ओर से ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए समझाइश की जा रही है. ग्रामीणों से सहमति बनने के बाद यातायात शुरू करवा दिया जाएगा. बता दें कि जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में करीब एक माह से बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा बीते एक माह से लापता है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है, लेकिन पुलिस अभी तक छात्रा को दस्तयाब नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.