भरतपुर: जिले के थाना भुसावर इलाके के एक गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की एक युवती 18 दिन से लापता है. मामला दर्ज कराने के बावजूद युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. आरोप है कि पुलिस अधिकारी कुछ राजनेताओं के दबाव में आकर कार्रवाई करने से बच रहे हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने बालिका का पता लगाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में एसपी मृदुल कच्छावा का कहना है की भुसावर क्षेत्र में एक अपहरण मामले को लेकर लोग आए थे. उनकी शिकायत सुनी है. मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
युवती के परिजन सत्येंद्र ने बताया कि 22 अगस्त को 19 वर्षीय बालिका शौच के लिए खेत पर गई थी. एक घंटे बाद तक वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे सभी जगह तलाश किया. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इस संबंध में परिजनों ने भुसावर थाने में मामला दर्ज कराया. सत्येंद्र ने बताया कि हमें शक है कि युवती जिस लड़के से फोन पर बात कर रही थी. वह लड़का ही युवती को बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 18 दिन निकलने के बाद भी पुलिस ने राजनेताओं के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की है. साथ ही जब परिजन थाने जाते हैं, तो उन्हें एसएचओ सही जवाब भी नहीं देते.
पढ़ें: अलवरः बानसूर के हमीरपुर से 36 घंटे बाद भी नहीं लगा लापता युवती का सुराग
ग्रामीणों का कहना है कि 22 अगस्त से अब तक ना तो अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है और ना ही युवती वापस आई है. युवती के लापता होने के बाद हम कई अधिकारियों के पास न्याय के लिए चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई है. एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा. पुलिस अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.