ETV Bharat / state

लापता युवती का 18 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, परिजनों ने मिलीभगत का आरोप लगा एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - Protest in Missing Girl Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 5:24 PM IST

भरतपुर के भुसावर थाना इलाके में एक युवती 18 दिन से लापता है. मामला दर्ज कराने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है.

family protested outside the SP office
लापता युवती के नहीं मिलने पर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: जिले के थाना भुसावर इलाके के एक गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की एक युवती 18 दिन से लापता है. मामला दर्ज कराने के बावजूद युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. आरोप है कि पुलिस अधिकारी कुछ राजनेताओं के दबाव में आकर कार्रवाई करने से बच रहे हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने बालिका का पता लगाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में एसपी मृदुल कच्छावा का कहना है की भुसावर क्षेत्र में एक अपहरण मामले को लेकर लोग आए थे. उनकी शिकायत सुनी है. मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

युवती के परिजन सत्येंद्र ने बताया कि 22 अगस्त को 19 वर्षीय बालिका शौच के लिए खेत पर गई थी. एक घंटे बाद तक वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे सभी जगह तलाश किया. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इस संबंध में परिजनों ने भुसावर थाने में मामला दर्ज कराया. सत्येंद्र ने बताया कि हमें शक है कि युवती जिस लड़के से फोन पर बात कर रही थी. वह लड़का ही युवती को बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 18 दिन निकलने के बाद भी पुलिस ने राजनेताओं के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की है. साथ ही जब परिजन थाने जाते हैं, तो उन्हें एसएचओ सही जवाब भी नहीं देते.

पढ़ें: अलवरः बानसूर के हमीरपुर से 36 घंटे बाद भी नहीं लगा लापता युवती का सुराग

ग्रामीणों का कहना है कि 22 अगस्त से अब तक ना तो अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है और ना ही युवती वापस आई है. युवती के लापता होने के बाद हम कई अधिकारियों के पास न्याय के लिए चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई है. एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा. पुलिस अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

भरतपुर: जिले के थाना भुसावर इलाके के एक गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की एक युवती 18 दिन से लापता है. मामला दर्ज कराने के बावजूद युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. आरोप है कि पुलिस अधिकारी कुछ राजनेताओं के दबाव में आकर कार्रवाई करने से बच रहे हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने बालिका का पता लगाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में एसपी मृदुल कच्छावा का कहना है की भुसावर क्षेत्र में एक अपहरण मामले को लेकर लोग आए थे. उनकी शिकायत सुनी है. मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

युवती के परिजन सत्येंद्र ने बताया कि 22 अगस्त को 19 वर्षीय बालिका शौच के लिए खेत पर गई थी. एक घंटे बाद तक वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे सभी जगह तलाश किया. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इस संबंध में परिजनों ने भुसावर थाने में मामला दर्ज कराया. सत्येंद्र ने बताया कि हमें शक है कि युवती जिस लड़के से फोन पर बात कर रही थी. वह लड़का ही युवती को बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 18 दिन निकलने के बाद भी पुलिस ने राजनेताओं के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की है. साथ ही जब परिजन थाने जाते हैं, तो उन्हें एसएचओ सही जवाब भी नहीं देते.

पढ़ें: अलवरः बानसूर के हमीरपुर से 36 घंटे बाद भी नहीं लगा लापता युवती का सुराग

ग्रामीणों का कहना है कि 22 अगस्त से अब तक ना तो अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है और ना ही युवती वापस आई है. युवती के लापता होने के बाद हम कई अधिकारियों के पास न्याय के लिए चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई है. एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा. पुलिस अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.